Showing posts with label dm sultanpur. Show all posts
Showing posts with label dm sultanpur. Show all posts

Tuesday, August 8, 2017

एक ऐसा भी गांव..जहाँ आजादी के बाद भी आज तक नही मिली कोई सुविधा

आइये आज आपको सुल्तानपुर जिले की इक सच्चाई से करवाता हूँ रूबरू,जंहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को डिजिटल भारत का रूप देने में देश से विदेश जाकर मेहनत कर रहे हैं,

वहीं उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के भदैया बिकास खंड के 7000 आबादी वाले कुछमुछ गाँव देश के आज़ादी के बाद भी अपनी दुर्दशा पर आज बहा रहा है आँशु।

कितनी सरकारे आईं और कितनी चली गयी, लेकिन कुछमुछ गाँव वहीं का वहीं अपनी विकास की बाँट जोटने में पड़ा है।

आपको बता दें,जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर आज़ादी के पहले बसा कुछमुछ गाँव जंहा पर सभी समुदाय के लोग इस गांव में गुजर बसर करते हैं।

गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना दो हिस्सों में बांटती है। पहले तो ग्राम वासियों ने अपने सपने संजोए की अब शायद इस गाँव की कुछ सूरत बदलेगी,लेकिन गाँव के मुखिया ने दूसरी छोर पर बसे लोगों की दिन व रात की नींद छीन ली है। जिससे इनको समाज और गांव के प्रति उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है,

कई बार केवट समाज के लोगों ने ग्राम प्रधान से सिफारिश भी की,कि कुछ हम लोगों के लिए सुविधा दिला दें तो ग्राम प्रधान ने पूरी बस्ती में सिर्फ एक इंडिया मार्का हैण्डपम्प देकर और लगभग 400 मीटर का खड़ंजा अपना पीछा छुड़ाया।

न तो उस गाँव मे अभी तक बिजली की व्यवस्था है ना ही सही ढंग से पीने के लिए पर्याप्त पानी। जब भी गाँव मे कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो गाव के बगल बह रही गोमती नदी के पानी से अपनी व्यवस्था को गांव के लोग पूरा करते हैं।

जब भाजपा के ऊर्जा मंत्री पास के दूसरे गांव परूपुर में अपनी एक निजी कार्यक्रम को लेकर आये थे तो कुछमु्छ गाँव की केवट समाज की महिलाओं ने माननीय मंत्री जी के काफिलों को रोक कर अपनी व्यथा सुनाई लेकिन मंत्री जी भी दो महीने का वादा करके अपना पल्ला झाड़कर वहां से चले गए।

आज तक न तो यंहा बिजली की व्यवस्था हुई, न ही पानी की।

जब इस गाँव की हकीकत जनपद के आलाधिकारियों को बताया गया तो वो भी अनजान बनते हुए कार्यवाही की बात करते हैं। आखिर कुछमुछ गाँव अपनी व्यथा किसको सुनाए बस इसी आस लागाये अपने गाँव मे गुजर बसर कर रहे है ग्रामीण,

इनकी फरियाद न तो जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह सुन रहे हैं और न ही प्रधान ,साथ ही वहां के स्थानीय नेता और न ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को इनकी बात सुनाई दे रही है।

गांव की उम्मीद अब सिर्फ प्रदेश के सीएम योगी से है उनका कहना है किसी न किसी दिन तो सीएम तक ये बात पहुंचेगी और हमारा गांव भी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।

दीपांकुश चित्रांश की खाश पेशकश..

Thursday, April 20, 2017

राज्य पोषण मिशन के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्यवाही होगी- डी.एम.।


कार्य में शिथिलता पर पांच सी.डी.पी.ओ. को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं दो अधिकारियों का वेतन वाधित

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राज्य पोषण मिशन के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर सभी सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कार्य में शिथिलता पाये जाने पर पांच सी.डी.पी.ओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा  दो अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी कल सायं राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत गांद लिये गये ग्रामों से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि अतिकुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भेजने हेतु पांच सी.डी.पी.ओ. धनपतगंज, पी.पी. कमैचा, लम्भुआ, बल्दीराय व भदैयां ने रूचि नहीं दिखायी, जिससे कार्यक्रम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इसे गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने इन पांचो सी.डी.पी.ओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।

एन.आर.सी. में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित न कराने पर एन.आर.सी. के प्रभारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिये। इसी प्रकार आर.सी.एच. कार्यक्रम में प्रगति खराब पाये जाने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राम आसरे का स्पष्टीकरण मांगते हुये अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के आदेश दिये।

जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि माह मार्च में 25 अधिकारियों द्वारा स्वयं गोंद लिये ग्रामों का भ्रमण कर रिर्पोट नहीं भेजी गयी। इन अधिकारियों ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित 25 अधिकारियों की रिर्पोट नहीं प्राप्त हुयी।

जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वी.एच.एन.डी. के दिन गांव का भ्रमण करें तथा चेक लिस्ट भरकर समय से उपलब्ध करायें। उन्होंने अधिकारियों को फीडबैक रिर्पोट भी देनी होगी कि निरीक्षण के समय क्या क्या व्यवस्थायें नहीं थी।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से सुनिश्चित करायें कि वी.एच.एन.डी. के दिन पोषाहार का वितरण हो। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वी.एच.एन.डी के दिन क्षेत्र भ्रमण  कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि वजन मशीने आंगनवाड़ी या आशा के पास उपलब्ध रहनी चाहिये जिससे वह समय समय पर बच्चों का वजन ले सकें।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की खास रिपोर्ट

Wednesday, April 19, 2017

किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध- डी.एम.

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु कटिबद्ध है। सभी सम्बन्धित अधिकारी किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। जिलाधिकारी आज विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुन रहे थे।

समस्याओं के निस्तारण के बारे में सम्बन्धित किसान भाई को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाय। किसान दिवस में नहरों की सिल्ट सफाई, विद्युत के जर्जर तारों को ठीक कराने, पशुओं को पीने के पानी हेतु तालाबों को भरवाने, अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान, गेहूं क्रय केन्द्रों की स्थापना आदि के बारे में समस्यायें उठायी गयी।

किसान दिवस में कोटा माइनर पर टूटी पुलिया के सम्बन्ध मे की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर निरीक्षण करें और विभागीय बजट से यथाशीद्य्र पुलिया का निर्माण कराकर उन्हें अवगत करायें।

दियरा पावर हाउस के पास विद्युत के जर्जर तारों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत के अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे निरीक्षण कर तारों को बदलने हेतु इस्टीमेट तैयार करायें। किसान दिवस में समस्या उठायी गयी कि जयसिंहपुर में पेडो़ की डालों के कारण सार्ट सर्किट होता है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने विद्युत के अभियन्ता को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। चोरमा माइनर में जयसिंहपुर में काफी समय से पानी न आने की शिकायत के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सिचाई के अभियन्ता को कार्य योजना बनाकर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। दियरा में पशु अस्पताल की बाउन्ड्रीवाल के निर्माण तथा स्टाफ की पोस्टिंग के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। मोतिगरपुर तथा करौंदीकलां ब्लाक में कृषि रक्षा इकाई का कार्यालय न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी को शासन को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये।

किसानों द्वारा जानकारी दी गयी कि उन्हें धान व ढैचा की बीज का अनुदान अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्ध में उन्होंने उपनिदेशक कृषि को कार्यवाही के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..

मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।  मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा जो समस्यायें किसान दिवस में  उठायी गयी हैं, उनको प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित निस्तारण करें।

यदि कोई समस्या या कार्य शासन स्तर से होना हो तो उसके बारे में उन्हें अवगत करायें तथा शासन को पत्र भिजवायें।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू)की खास रिपोर्ट

Tuesday, April 18, 2017

बढौनाडीह में समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर प्रभारी को चेतावनी।

जिलाधिकारी ने किया बढौनाडीह,पारसपट्टी व पदारथपुर उपाध्याय गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण।

सुलतानपुर : जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने आज जनपद के तीन गेहूं क्रय केन्द्रों बढैनाडीह ,पारसपट्टी व पदारथपुर उपाध्याय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण में पारसपट्टी व पदारथपुर उपाध्याय की व्यवस्था ठीक पायी। पारसपट्टी में अब तक 07 किसानों से 275 कुन्तल गेहूं खरीदा जा चुका है। समिति के खाते में 03 लाख रूपये की धनराशि तथा 03 हजार बोरे उपलब्ध हैं। इसी प्रकार पदारथपुर उपाध्याय में अबतक 162 कुन्तल गेहूं खरीद हो चुकी है। यहां पर 05 लाख रूपये की धनराशि तथा बोरे उपलब्ध हैं।

गेहूं क्रय केन्द्र बढा़ैनाडीह में अब तक कोई खरीद नहीं हुयी है। मौके पर नमी मापक यन्त्र तथा धर्मकांटा भी उपलब्ध नहीं पाया गया। गेहूं खरीद के लिये 18 रजिस्टर बनाये जाने चाहिये मौके पर 12 रजिस्टर उपलब्ध पाया गया।

जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेते हुये प्रबन्धक को चेतावनी देते हुये तत्काल समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुये गेहूं खरीद प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये।

दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट

Saturday, April 15, 2017

योगी सरकार की मंशा पर दिशा मार्ग दिखाने पहंचे पुलिस महानिदेशक अभियोजन

प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने एवं अपराधियों को सजा दिलाने के प्रति वर्तमान सरकार कटिबद्ध:पुलिस महानिदेशक

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में,योगी सरकार की मंशा पर दिशा मार्ग दिखाने पहुंचे, पुलिस महानिदेशक अभियोजन डॉ.सूर्य कुमार ने कहा कि प्रदेश के मां. मुख्यमंत्री जी ने आवाहन् किया है......कि,

अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलायी जाय तथा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाय। सभी अधिकारी वर्तमान सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें तथा प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करायें एवं अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें।

पुलिस महानिदेशक अभियोजन आज कलेकट्रेट सुलतानपुर में अभियोजन अधिकारियों तथा शासकीय अधिवक्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने बैठक में सुलतानपुर जिले में अभियोजन अधिकारियों तथा शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा निर्णीत कराये गये वादों व तीन पैरोकारों के कार्य की सराहना की व प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया।

ख़राब प्रदर्शन वाले शासकीय अधिवक्ताओं को पुलिस महानिदेशक ने दी चेतावनी...

अभियान के दौरान खराब प्रदर्शन वाले शासकीय अधिवक्ताओं को पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने चेतावनी देते हुये सुधार के निर्देश दिये हैं।

57937 अपराधियों को दिलायी गयी सजा..

पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने बताया कि अभियोजन विभाग द्वारा सजा कराओ अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत सुलतानपुर में अभियान के दौरान 410 अपराधियों को 10 वर्ष एवं 45 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक सजा दिलायी गयी एवं 2877 अपराधियों की जमानत निरस्त करायी गयी। उन्होंने बताया कि  प्रदेश स्तर पर अभियान के दौरान 57937 अपराधियों को सजा दिलायी गयी।

जिलाधिकारी प्रतिमाह अभियोजन की करें समीक्षा ..

पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने जिलाधिकारी से कहा कि वे प्रतिमाह अभियोजन की समीक्षा करें तथा जिन शासकीय अधिवक्ताओं का कार्य संतोषजनक न पाया जाय,उनकी सेवा समाप्त कर नये लोगों को कार्य दिया जाय।

पुलिस महानिदेशक अभियोजन को जिलाधिकारी ने किया आश्वस्त..

बैठक में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि यदि उन्हें कार्य में कोई समस्या आये वह उन्हें अवगत करायें। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभियोजन को आश्वस्त किया कि शासकीय अधिवक्ताओं के कार्य में सुधार आयेगा।

पुलिस महानिदेशक अभियोजन के आदेशों को दी जायेगी प्राथमिकता : अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस महानिदेशक अभियोजन के आदेशों का अनुपालन करते हुये वादों को प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू) की खास रिपोर्ट

Friday, April 14, 2017

जिलाधिकारी द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेन्स सेवा का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो एम्बुलेन्स सेवा का शुभारम्भ किया।

उन्होंने एम्बुलेन्स के अन्दर लगे सभी उपकरणों को भी देखा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ जलालुद्दीन से जिला चिकित्सालय के परिसर को सही ढंग से बनवाने चिकित्सकों के कक्ष में ए सी लगवाने तथा वार्डों को सुसज्जित व सुव्यवस्थित बनाने के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू) की रिपोर्ट

डिजिटल पेमेन्ट को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित डिजि- धन मेला सम्पन्न


जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने डिजिटल पेमेन्ट लागू करने वाले प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटरों को पुरस्कृत किया।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में डिजिटल पेमेन्ट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित डिजि धन मेला सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम तथा मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने माइक्रो ए.टी.एम. डिवाइस के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नगर पालिका को दस रूपये का पेमेन्ट का भुगतान का डेमो करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

माइक्रो ए.टी.एम. डिवाइस पद्धति अपनाने वाले फर्मों के स्वामियों मे.गायत्री कम्प्यूटर, अमर स्वीट्स, रूद्र इण्टर प्राइजेज आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी वि.रा. , व उनकी टीम तथा बैंक आफ बडौदा को सफल आयोजन के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा के लिये आधार कार्ड को बैंक से लिंक कराना अनिवार्य है।

उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा बैंकों को डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने का आवाहन किया।
इस अवसर पर  डिजिटल पेमेन्ट के सम्बन्ध में मां. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सन्देश को दूरदर्शन से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं बैंको के प्रतिनिधियों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों मीडिया बन्धुओं ने देखा एवं सुना।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू की खास रिपोर्ट)

Saturday, April 8, 2017

वर्तमान शासन के विकास एजेन्डे को प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जाय : डी एम

जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्तमान शासन का जो विकास एजेन्डा जारी है। उसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर  क्रियान्वित किया जाय। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में आयोजित विकास एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पूर्व में जारी किये गये राशन कार्ड वापस कर कर लिये गये हैं। इस सम्बन्ध में सुनिश्चित किया जाय कि ड्राफ्ट प्रारूप पर सभी सम्बन्धित को समय से व उचित मूल्य पर खाद्य सामाग्री प्राप्त हो। उन्होंने शतप्रतिशत आधार सीडिंग के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन धारकों का शतप्रतिशत आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों तथा विभिन्न सन्दर्भों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को समय से न्याय मिल सके।

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी व  जल संसाधन द्वारा कराये गये पक्की गूल का निर्माण आदि की समीक्षा में पाया कि निर्धारित वित्तीय लक्ष्य पूर्ण है, लेकिन भौतिक लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण नहीं है। उन्होंने सी डीओ से अपेक्षा की कि वे सम्बन्धित विभाग से कराये गये कार्यों की सूची लेकर उसके स्थलीय सत्यापन हेतु टीम गठित करें।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित कि वे निर्धारित अवधि में निर्माण कार्यो का गुणवत्तापूर्ण लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर सेतु निगम फैजाबाद के परियोजना प्रबन्धक सहित अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुये उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में करकरेत्तर राजस्व वसूली, व्यापार कर, स्टाम्प एवं निबन्धन , आबकारी, मनोरंजन ,परिवहन,विद्युत ,मण्डी आदि की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कृषि विभाग द्वारा किसानों के पंजीकरण तथा कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सड़क से सम्बन्धित सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभाग से सम्बन्धित खराब सड़कों को 15 जून के पहले गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू) की खास रिपोर्ट

मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक. डीएम

जिलाधिकारी एस राज लिंगम की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राम नरेश त्रिपाठी सभागार में  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य विषयक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने द्वीपप्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ होना उतना आवश्यक है,जितना शारीरिक रूप से स्वस्थ होना।

उन्होंने कहा कि कोई भी चीज स्थायी नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि बातचीत से अथवा समस्याओं को शेयर करने से डिप्रेशन कम होता है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू) की खास रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणाधीन स्क्रिट आरक्षियों नागरिक पुलिस के दीक्षांत परेड की ली सलामी


जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने आर टी सी पुलिस लाइन सुलतानपुर में वर्ष 2016 बैच के प्रशिक्षणाधीन स्क्रिट आरक्षियों नागरिक पुलिस के दीक्षांत परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले स्क्रिट आरक्षियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

जिलाधिकारी ने दीक्षांत परेड समारोह को सम्बोधित करते हुये परेड की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली पुलिस परेड में निरन्तर सुधार हो रहा है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने स्क्रिट आरक्षियों का आवाहन करते हुये कहा कि उन्होंने जैसे परेड में उत्साह से भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया उसी प्रकार आज के बाद वे कांस्टेबिल बनकर जा रहे हैं।

उनसे अपेक्षा है कि वे अपने कर्तव्यों व कार्यशैली से इस जिले के गौरव को बढ़ायेगें। उन्होंने जवानों से कहा कि वे निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। व्यक्ति की पहचान उसकी कार्यशैली से बनती है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की जरूरत है।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले सुनील यादव,चन्दन चौरसिया,खुर्शीद जमाल, ओम प्रकाश, सन्दीप,बृजेश कुमार, संग्राम सिंह, फिरोज, संजीव कुमार, प्रभात शर्मा,हरीश कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने  परेड कमाण्डर बृजेश राय, संग्राम सिंह व सन्तोष भारती को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने सभी जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी तथा जिलाधिकारी को  स्मृति चिन्ह भेंट किया।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू )की खास रिपोर्ट