Tuesday, August 23, 2016

दो शातिर बदमाशो को सुल्तानपुर पुलिस ने धर दबोचा

सुल्तानपुर जनपद के पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट व छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाशो को धर दबोचा है। पकड़े गये बदमाशो ने आधे दर्जन से अधिक लुट व छिनैती की घटना का खुलासा किया है। उक्त बदमाशों के पास से लूट की दो मोटरसाइकिल, मोबाइल और एक असलहा के साथ लूट के सामान भी बरामद किये गए हैं। 

गौरतलब रहे कि सोमवार की लम्भुआ थानाध्यक्ष भावनाथ चौधरी हमराहियों के साथ चेकिंग के लिए नरहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद रहे। इसी दौरान क्राईम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप सिंह भी हमराहियों के साथ वहा पहुचे। इस बीच मुखबिर द्वारा सूचना पुलिस को मिली कि दो शातिर बदमाश बाइक से नरहरपुर क्रासिंग के तरफ आ रहे हैं। पुलिस बदमाशो के नाका बन्दी करने में लग गयी। तब तक दो बाइक पर दो युवक वहा पहुचे और पुलिस की घेराबन्दी देख बदमाश पीछे के तरफ भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस टीम ने उन्हे घेरा बन्दी कर उन्हें धर दबोच लिया। पकडे गये बदमाशो की पहचान दिलबहादुर पाल निवासी कटरा मंगा गोपालपुर थाना धम्मौर जिसके पास काले रंग की पैशन प्रो बाइक यूपी 44 क्यू  9600 तथा अमित उपाध्याय निवासी तैधिकपुर थाना धम्मौर के रूप में हुई। अमित के पास से पुलिस ने एक बाइक पैशन प्रो यूपी 62 एक्स 4265 तथा 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ मे पता चला कि दोनो बाइके उन्होने चुरायी थी। जिसका नम्बर बदल कर वह लोग इससे चोरी और लूट को अंजाम दिया करते थे ।

No comments: