मुख्य विकास अधिकारी श्री राम यज्ञ मिश्र ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित कर कीर्तिमान स्थापित किया है। शासन की विकास योजनाओं को जन - जन तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया,जिसके फलःस्वरूप पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला। मुख्य विकास अधिकारी श्री राम यज्ञ मिश्रा आज कादीपुर तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड कादीपुर में वर्तमान सरकार की कसौटी के चार वर्ष पर आधारित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार में स्थापित करने के उद्देश्य से कौशल विकास मिशन योजना संचालित की गयी है । इस योजना के तहत् युवाओं द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त किये हैं। जिले में कौशल विकास मिशन का अच्छा कार्य हुआ। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया। सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं की व्यवस्था है। वर्तमान सरकार द्वारा राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का सर्वे कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत शिक्षा में गुणवत्ता लाने के दृष्टिगत विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। सी.डी.ओ ने बताया कि पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जिले की सदर जयसिंहपुर व कादीपुर तहसीलों के अनेक गांव के किसान लाभान्वित होगें। सी.डी.ओ. ने समाजवादी पेंशन योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना , मनरेगा आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सी.डी.ओ. ने सभी का आवाहन् किया कि वे अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त कराकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें। सी.डी.ओ. ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है ताकि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक ने लोहिया समग्र ग्राम योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होनें बताया कि वर्तमान सरकार की लोहिया आवास योजना का जिले में सफल क्रियान्वयन हो रहा है। कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन, जननी सुरक्षा योजना, कामधेनु योजना, कृषि, समाजवादी पेंशन योजना, सभी प्रकार की पेंशन योजना, श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारें में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा चार वर्ष की उपलब्धियों पर जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने शासन द्वारा प्राप्त योजनाओं के बारे में मिली सुविधाओं की जानकारी दी। प्रारम्भ में खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर देवेन्द्र कुमार ने सभी का स्वागत किया। जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment