Friday, June 17, 2016

युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी

 

जनपद सुल्तानपुर के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के बाबूगंज नहर के बगल पेट्रोल पम्प के पास हत्या कर बोरे में फेंकी हुई 23 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गईए सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए एपंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला सुल्तानपुर भिजवायाए हालांकि पुलिस शिनाख्त के लिए भरपूर कोशिश कर रही है आज सुबह 8ण्30 बजे सौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा कि एक बोरे में संदिग्घ चीज पड़ी हुई हैएजिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दीए सूचना पर पहुंची गोसाईगंजएकूरेभार थाना पुलिस वफोरेंसिस टीम ने जब बोरे को खोला तो उसमे एक अज्ञात युवती की लाश मिली पुलिस कप्तान की माने तो युवती के शरीर पर एसिड के निशान दिखाई पड़े है कप्तान ने हत्या के कारणों का के पीछे क्या कारण है उसका पता मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल युवती की शिनाख्त के लिए टीमें लगाई गई हैं।   

No comments: