जनपद सुलतानपुर में शहर के पल्टन बाजार मुहल्ला निवासी मो रशीद की पत्नी अजहर फातिमा आज अपनी बेटी के साथ ससुराल आ धमकी। जब उसे घर में घुसने नहीं दिया गया तो महिला कोतवाली पहुंची। कोतवाल सिपाहियों के साथ रशीद के घर पहुंचे। कमरों में बंद तालों को तोड़कर पुलिस ने महिला को घर में दाखिल कराया। मौके पर मुहल्लेवासियों की भारी भीड़ जमा रही जिसको देख कई घंटो तक यह हंगामा चला। कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। मामले की जाँच पड़ताल की जाएगी। वही परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी वर्दी का गलत प्रयोग कर जबरन मेरे घर का ताला तोड़वा कब्ज़ा दिला दिया गया।
सुल्तानपुर पोलिश जहाँ अपराधियों पर अंकुश लगाने में फेल है तो वहीँ सुल्तानपुर कोतवाल अवैध कब्जेदारों के शरणदाता बन चुके हैं ताजा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के पल्टन बाजार के निवासी रशीद का अपनी पत्नी अजहर फातमा से पारिवारिक विवाद चल रहा है जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जिनसे अजहर फात्मा की एक बेटी और उनकी बहन भी है रशीद की पत्नी अजहर फात्मा ने कुटुंब न्यायालय में भरण पोषण हेतु एक वाद विपक्षी रशीद के खिलाफ किया जिसमे माननीय कुटुंब न्यायालय ने एक पक्षीय निर्देश देते हुए कहा की वादनी अजहर फात्मा व उसकी बेटी अपने सशुराल में न रह करके अपने मायके में रहती है व अपनी बेटी को पढ़ा लिखा रही है जिसके लिए प्रतिवादी रशीद को अपनी पत्नी अजहर फातिमा को 2500रुपए व बेटी को ५०० रुपए प्रतिमाह भरण पोषण देने का कोर्ट ने निर्देश दिया। कोतवाली नगर के प्रभारी वी. पी. सिंह के लिए न्यायालय के आदेश व निर्देश कोई मायने नहीं रखते। तभी तो कोतवाल साहब ने दिन दहाड़े पीड़ित रशीद के घर का ताला तोड़वा कर विपक्षियों को जबरजस्ती कब्ज़ा दिला दियाए जो की रशीद की अजहर फातिमा का १४ सितम्बर 2015 को तलाक हो चूका है और इस उल्मा इकराम का फतवा भी जारी किया जा चुका है। वही पीड़ित रशीद की पत्नी अजहर फातिमा को भरण पोषण के लिए न्यायालय के निर्देशनुसार 3000 रु प्रतिमाह दिया जाता है। वह अपने मायके में रहती है जिसके बावजूद कोतवाल वीण्पीण्सिंह मौके पर सिपाहियों के साथ जाकर घर का ताला जबरन तोड़वा दिया और कब्ज़ा करा दिया। वही उनके भाई इमरान का भी कहना है कि उस महिला द्वारा पुलिस की मिली भगत से जबरन मेरे दुकान और मकान पर कब्ज़ा करा दिया गया है। यही नहीं बल्कि मोहल्ले का कोई भी ऐसा शक्श नहीं दिखा कि अज़हर फातिमा का पक्ष रखता वही इस मामले को लेकर सालो भर से वाद विवाद चल रहा है। आये दिन किसी न किसी वजह से आज दर्जनों भर मुक़दमे रसीद के ऊपर दर्ज़ करा रखा है। वही कब्जेदारी को लेकर सभी मोहल्ले वासी और सभासद एवं अधिवक्ता का मानना है कि पुलिस जबरन मकान का ताला तोड़वा कर कब्ज़ा दिलाया है।
वही सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक का मानना है कि पल्टन बाजार के रहने वाले रसीद है जो कि उनकी पत्नी से उनका बनता नहीं है जिसके कारण यह विवाद चल रहा है जिसके कारण इस घर को छोड़ कर अलग रहने लगे और उनकी पत्नी उसी कमरे में रहती है वही कप्तान का यह कहना हैकि एक ही मकान है और कमरे अलग अलग है और कमरे के कब्ज़े को लेकर कई बार दोनों पक्षो पर मुकदमे भी हुए है वही दोनों पक्ष एक दूसरे को भगाने के लिए ऐसे कोशिशें करते है इस लिए रसीद को पाबंद किया गया है और अभी कोर्ट में मामला चल रहा है फ़ाइनल डिसीजन आने पर ही सही कब्जेदारी दिलाई जाएगी ।
वही सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक का मानना है कि पल्टन बाजार के रहने वाले रसीद है जो कि उनकी पत्नी से उनका बनता नहीं है जिसके कारण यह विवाद चल रहा है जिसके कारण इस घर को छोड़ कर अलग रहने लगे और उनकी पत्नी उसी कमरे में रहती है वही कप्तान का यह कहना हैकि एक ही मकान है और कमरे अलग अलग है और कमरे के कब्ज़े को लेकर कई बार दोनों पक्षो पर मुकदमे भी हुए है वही दोनों पक्ष एक दूसरे को भगाने के लिए ऐसे कोशिशें करते है इस लिए रसीद को पाबंद किया गया है और अभी कोर्ट में मामला चल रहा है फ़ाइनल डिसीजन आने पर ही सही कब्जेदारी दिलाई जाएगी ।
जहा कप्तान साहब यह कबूल कर रहे है कि यह कोर्ट में मामला चल रहा है तो किस कानून के तहत जबरन ताला तोड़कर मकान पर कब्ज़ा दिलाया गया ।

No comments:
Post a Comment