उत्तर प्रदेश सरकार में मौजूदा दौर में गरीब रोटी,कपड़ा और मकान से वंचित हो रहा है। ऐसे वंचित समाज को उसका मौलिक हक दिलाने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा। यह बातें राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील यादव ने आज प्रेसवार्ता कर कहा किए देश में राजनीतिक पार्टियां तो बहुत हैं,लेकिन गरीबों,असहायों व मजलूमों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। दुर्भाग्यवश हर पार्टियों ने शोषितों का उपयोग किया। परएउसे सुविधाओं व उसके हक से हमेशा वंचित रखा। उसके दर्दए उसकी पीड़ा को नजरं.अंदाज किया जाता रहा हैए उन्होंने कहाकि हक और अधिकार पाने के लिए सभी गरीबएवंचित समाज को आगे आना होगा। इसकी लड़ाई के लिए हम तैयार है और आप लोगो को भी तैयार रहना होगा ।

No comments:
Post a Comment