Sunday, August 21, 2016

10 वर्षो बाद कांग्रेसियो को जनपद की आई याद

10 वर्षो बाद कांग्रेसियो को जनपद सुल्तानपुर की फिर याद आई। 27 साल यूपी बेहाल ! मिशन 2017 में कांग्रेस इस स्लोगन के साथ विरोधियों को घेरने के लिए प्रदेश भर में भ्रमण कर सुल्तानपुर जिले के प0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार पहुंची। जहा यूपी की बेहाली पर विरोधियों को  घेरने के लिए निकले है तो वही पहले खुद कांग्रेस के मठाधीशो ने पार्टी के कार्यकर्ताओ और सामिल होने सुनने और देखने आये लोगो को कांग्रेसीयो ने खुद किया बेहाल। कल रविवार रात 10 बजे जब प्रदेश अध्यक्ष जन संदेश यात्रा लेकर पहुंचे 6 घंटे बाद पहुंचे तो बात साबित हो गई।

गौरतलब  रहे कि सूबे की सत्ता हथियाने के लिये कांग्रेस हर जतन के लिये तैयार है। इसके लिये प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की अगुवाई में जन संदेश यात्रा निकालकर आमजन को जागरूक करने के लिए निकल पड़ी है। लेकिन आमजन तक यह संदेश कितना पहुंच रहा उसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि कल रविवार को फैज़ाबाद जिले से जनपद सुल्तानपुर जनसंदेश यात्रा का आगमन था। स्थानीय सभागार में शाम 4 बजे कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जो 6 घंटे विलम्ब से रात 10 बजे के बाद आयोजित हुआ। वही सूत्रों की मानें तो इस विलम्ब में कांग्रेस के मठाधिसो का सबसे बड़ा हाथ रहा। नतीजतन जिस आम जनमानस को यूपी की बेहाली की व्यथा सुनाकर कांग्रेस वोट हथियाना चाहती है। वो लगभग सभी जा चुके थे। वही बचे थे जिन् लोगो के होर्डिंग लगे थे और होर्डिंग वाले नेता जो टिकट के दावेदार होने की उम्मीद लगाये बैठे है वही 
कांग्रेस से मिलने वाली मोटी रक़म पर निगाह भी गडाये बैठे हैं उनके किराये की थोड़ी भीड़ जरूर मौजूद थी। जिनको प्रदेश अध्यक्ष ने सम्बोधित किया। 

उधर पत्रकारों से भी प्रदेश अध्यक्ष रुबरु हुए। कश्मीर मुद्दे पर उन्होने कहा कि सेना के जवान सरहद पर शहीद हो रहे है तो वही देश के प्रधानमंत्री लालकिले से हाथ हिलाने में मस्त थे। जबकि उन्हे सेना के जवानों की हौसला बढ़ाने के बावजूद बेहतर क़दम उठाना चाहिये।

राज बब्बर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी सन्देश यात्रा गाज़ियाबाद से कानपुर तक हुई उसके बाद हमारे ७० हज़ार कार्यकर्ताओ का सम्मलेन हुआ। जिसमे राहुल गाँधी ने एक दूसरे के साथ संवाद किया । और सोनिया का वाराणसी में हुआ केवल प्रदेश के अंदर ही नहीं बल्कि पुरे देश में कांग्रेस के लिये आत्म सम्मान बढ़ाए बब्बर ने कहाकि हमें विश्वास है और पूरा भरोसा है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी ईमानदारी की होगी और राहुल गाँधी के  संकल्प की होगी। जिसमे विकास होगा और नवजवानों को नौकरी होगी।  

No comments: