Friday, August 19, 2016

भदैयां बना प्रदेश का पहला ऑनलाइन ब्लाक

सुल्तानपुर जनपद के विधानसभा लम्भुआ के भदैंया ब्लाक और भदैंया गांव के ब्लाक पर मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ब्लाक प्रमुख ने जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश के पहला जिला को वेबसाइट से जोड़ने की शुरुआत कराया। जिसका उदघाटन ऑनलाइन करके जिलाधिकारी ने किया। इस कार्यक्रम में सूचना अधिकारीएखंड विकास अधिकारी,ब्लाक प्रमुख और जिलाधिकरी मुख्य अतिथि और सैकड़ो लोग रहे मौजूद।

.स्वच्छता पर डीपीआरओ ने कहा कि यह व्यवस्था प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री के उद्द्येश्य है कि पुरे प्रदेश को स्वच्छ किया जाय। उसी क्रम में हमलोग उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले को ओडीएफ कर रहे है ।और सुल्तानपुर जिले में 6 गांव ओडीएफ हो चुके है। और इसी क्रम में अरविन्द कुमार जिला पंचायतराज अधिकारी भी चाहते है कि भदैंया ब्लाक का भप्ता गांव भी हो। वही डीपीआरओ ने यह कहा कि जो यह सोंच है वह हमारे भदैंया ब्लाक प्रमुख की अपनी सोंच है कि यह वेबसाइट उनके नाम से हो और आज लांच भी हो गया जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी ने किया। और इसकी शुरुआत करने के पीछे एक महत्वपूर्ण सोंच है कि जिससे लोगो को सूचना आसानी से मिल जाया करे। और जो यह शुरुआत हुई है यह प्रदेश में पहला ग्राम सभा है ऑनलाइन वेबसाइट से सीधा जुड़ा हुआ है।

 वेबसाइट शुरुआत करने का यह महत्वपूर्ण उद्द्येश्य था कि जो पारदर्शिता का भाब है विशेष करके विकास कार्य योजनाओ में विकास से सम्बंधित विभागों में विशेष रूप से आरोप प्रत्यारोप समय समय पर लगते रहते है। सबसे महत्वपूर्ण यह थी कि विकास खंड भदैंया और ग्राम पंचायत भदैंया प्रमुख और प्रधान से बात करने पर सभी ने बड़ी उत्सुकता दिखाई और इस कारन से हम भी अपने क्षेत्र के सारी योजनाओ को ऑनलाइन कर देंगे। साथ साथ एकाउंट की भी योजना ऑनलाइन हो जायेगी। यह सब पारदर्शिता के लिया किया गया है जो भी लोग आरटीआई मांगते है और उनके पत्र टहलते रहते है और सभी लोगो को मुकदमे करने होते है। इसलिए ऐसे कार्य किये गए है जिससे मुक्त मिल सके। यह वेबसाइट जो लांच हुई उसमे से सीधे कॉपी करेंगे तो उनको आरटीआई करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

No comments: