Showing posts with label u.p.polish. Show all posts
Showing posts with label u.p.polish. Show all posts

Tuesday, August 23, 2016

अधेड़ ने किया बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास


सुल्तानपुर जनपद के थाना कोतवाली नगर के लखनऊ वाराणसी मार्ग पर सरकार द्वारा गरीब तबको के लिए बनाये गए सरकारी आवास कांशीराम कालोनी में रहने वाला,लगभग 50 साल का अधेड़ और कहां 3 साल की मासूम वो अवस्था जहां अच्छे-बुरे का फ़र्क समझ पाना मुश्किल है। कांशीराम कालोनी में एक अधेड़ ने 3 साल के मासूम के साथ मुंह काला करने का प्रयास कर मानवता को तार-तार कर डाला।
शहर सुल्तानपुर के कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार दोपहर उस वक़्त हंगामा मच गया जब वहीं के निवासी एक अधेड़ ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। बच्ची के चीखने चिल्लाने पर कॉलोनी के आस पास के एकत्रित हो गए और जहा से मासूम की आवाज़ सुनाई पड़ी थी मौके पर पहुंचे कालोनी के लोगो ने आरोपी के चंगुल से बच्ची को बचाया और आरोपी की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना के मुताबिक दोपहर के समय कॉलोनी में ही रहने वाले एक परिवार की 3 साल की मासूम बच्ची पड़ोस में रहने वाले आज़ाद के घर टीवी देखने गई थी। तभी आज़ाद ने कमरा बंद कर बच्ची से छेड़छाड़ शुरू कर दिया। 3 साल की मासूम को कुछ समझ में नहीं आया और वो ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगी। आवाज़ सुनकर आस पास के लोग और बच्ची की माँ आज़ाद का दरवाज़ा पीटने लगी। आरोपी दरवाज़ा खोलकर भागने लगा, लेकिन मोहल्ले वालों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई की और फिर पुलिस को बुला कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वही पीड़ित मासूम बच्ची की माँ ने कहा कि इसी तरह यह हैवान कई हरकते कर चुका है।

दो शातिर बदमाशो को सुल्तानपुर पुलिस ने धर दबोचा

सुल्तानपुर जनपद के पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट व छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाशो को धर दबोचा है। पकड़े गये बदमाशो ने आधे दर्जन से अधिक लुट व छिनैती की घटना का खुलासा किया है। उक्त बदमाशों के पास से लूट की दो मोटरसाइकिल, मोबाइल और एक असलहा के साथ लूट के सामान भी बरामद किये गए हैं। 

गौरतलब रहे कि सोमवार की लम्भुआ थानाध्यक्ष भावनाथ चौधरी हमराहियों के साथ चेकिंग के लिए नरहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद रहे। इसी दौरान क्राईम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप सिंह भी हमराहियों के साथ वहा पहुचे। इस बीच मुखबिर द्वारा सूचना पुलिस को मिली कि दो शातिर बदमाश बाइक से नरहरपुर क्रासिंग के तरफ आ रहे हैं। पुलिस बदमाशो के नाका बन्दी करने में लग गयी। तब तक दो बाइक पर दो युवक वहा पहुचे और पुलिस की घेराबन्दी देख बदमाश पीछे के तरफ भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस टीम ने उन्हे घेरा बन्दी कर उन्हें धर दबोच लिया। पकडे गये बदमाशो की पहचान दिलबहादुर पाल निवासी कटरा मंगा गोपालपुर थाना धम्मौर जिसके पास काले रंग की पैशन प्रो बाइक यूपी 44 क्यू  9600 तथा अमित उपाध्याय निवासी तैधिकपुर थाना धम्मौर के रूप में हुई। अमित के पास से पुलिस ने एक बाइक पैशन प्रो यूपी 62 एक्स 4265 तथा 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ मे पता चला कि दोनो बाइके उन्होने चुरायी थी। जिसका नम्बर बदल कर वह लोग इससे चोरी और लूट को अंजाम दिया करते थे ।