Wednesday, April 19, 2017

किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध- डी.एम.

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु कटिबद्ध है। सभी सम्बन्धित अधिकारी किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। जिलाधिकारी आज विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुन रहे थे।

समस्याओं के निस्तारण के बारे में सम्बन्धित किसान भाई को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाय। किसान दिवस में नहरों की सिल्ट सफाई, विद्युत के जर्जर तारों को ठीक कराने, पशुओं को पीने के पानी हेतु तालाबों को भरवाने, अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान, गेहूं क्रय केन्द्रों की स्थापना आदि के बारे में समस्यायें उठायी गयी।

किसान दिवस में कोटा माइनर पर टूटी पुलिया के सम्बन्ध मे की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर निरीक्षण करें और विभागीय बजट से यथाशीद्य्र पुलिया का निर्माण कराकर उन्हें अवगत करायें।

दियरा पावर हाउस के पास विद्युत के जर्जर तारों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत के अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे निरीक्षण कर तारों को बदलने हेतु इस्टीमेट तैयार करायें। किसान दिवस में समस्या उठायी गयी कि जयसिंहपुर में पेडो़ की डालों के कारण सार्ट सर्किट होता है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने विद्युत के अभियन्ता को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। चोरमा माइनर में जयसिंहपुर में काफी समय से पानी न आने की शिकायत के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सिचाई के अभियन्ता को कार्य योजना बनाकर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। दियरा में पशु अस्पताल की बाउन्ड्रीवाल के निर्माण तथा स्टाफ की पोस्टिंग के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। मोतिगरपुर तथा करौंदीकलां ब्लाक में कृषि रक्षा इकाई का कार्यालय न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी को शासन को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये।

किसानों द्वारा जानकारी दी गयी कि उन्हें धान व ढैचा की बीज का अनुदान अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्ध में उन्होंने उपनिदेशक कृषि को कार्यवाही के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..

मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।  मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा जो समस्यायें किसान दिवस में  उठायी गयी हैं, उनको प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित निस्तारण करें।

यदि कोई समस्या या कार्य शासन स्तर से होना हो तो उसके बारे में उन्हें अवगत करायें तथा शासन को पत्र भिजवायें।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू)की खास रिपोर्ट

No comments: