जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने आर टी सी पुलिस लाइन सुलतानपुर में वर्ष 2016 बैच के प्रशिक्षणाधीन स्क्रिट आरक्षियों नागरिक पुलिस के दीक्षांत परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले स्क्रिट आरक्षियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
जिलाधिकारी ने दीक्षांत परेड समारोह को सम्बोधित करते हुये परेड की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली पुलिस परेड में निरन्तर सुधार हो रहा है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने स्क्रिट आरक्षियों का आवाहन करते हुये कहा कि उन्होंने जैसे परेड में उत्साह से भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया उसी प्रकार आज के बाद वे कांस्टेबिल बनकर जा रहे हैं।
उनसे अपेक्षा है कि वे अपने कर्तव्यों व कार्यशैली से इस जिले के गौरव को बढ़ायेगें। उन्होंने जवानों से कहा कि वे निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। व्यक्ति की पहचान उसकी कार्यशैली से बनती है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले सुनील यादव,चन्दन चौरसिया,खुर्शीद जमाल, ओम प्रकाश, सन्दीप,बृजेश कुमार, संग्राम सिंह, फिरोज, संजीव कुमार, प्रभात शर्मा,हरीश कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने परेड कमाण्डर बृजेश राय, संग्राम सिंह व सन्तोष भारती को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने सभी जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी तथा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू )की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment