जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्तमान शासन का जो विकास एजेन्डा जारी है। उसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जाय। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में आयोजित विकास एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पूर्व में जारी किये गये राशन कार्ड वापस कर कर लिये गये हैं। इस सम्बन्ध में सुनिश्चित किया जाय कि ड्राफ्ट प्रारूप पर सभी सम्बन्धित को समय से व उचित मूल्य पर खाद्य सामाग्री प्राप्त हो। उन्होंने शतप्रतिशत आधार सीडिंग के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन धारकों का शतप्रतिशत आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों तथा विभिन्न सन्दर्भों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को समय से न्याय मिल सके।
जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी व जल संसाधन द्वारा कराये गये पक्की गूल का निर्माण आदि की समीक्षा में पाया कि निर्धारित वित्तीय लक्ष्य पूर्ण है, लेकिन भौतिक लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण नहीं है। उन्होंने सी डीओ से अपेक्षा की कि वे सम्बन्धित विभाग से कराये गये कार्यों की सूची लेकर उसके स्थलीय सत्यापन हेतु टीम गठित करें।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित कि वे निर्धारित अवधि में निर्माण कार्यो का गुणवत्तापूर्ण लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर सेतु निगम फैजाबाद के परियोजना प्रबन्धक सहित अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुये उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में करकरेत्तर राजस्व वसूली, व्यापार कर, स्टाम्प एवं निबन्धन , आबकारी, मनोरंजन ,परिवहन,विद्युत ,मण्डी आदि की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कृषि विभाग द्वारा किसानों के पंजीकरण तथा कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सड़क से सम्बन्धित सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभाग से सम्बन्धित खराब सड़कों को 15 जून के पहले गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू) की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment