प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने एवं अपराधियों को सजा दिलाने के प्रति वर्तमान सरकार कटिबद्ध:पुलिस महानिदेशक
सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में,योगी सरकार की मंशा पर दिशा मार्ग दिखाने पहुंचे, पुलिस महानिदेशक अभियोजन डॉ.सूर्य कुमार ने कहा कि प्रदेश के मां. मुख्यमंत्री जी ने आवाहन् किया है......कि,
अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलायी जाय तथा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाय। सभी अधिकारी वर्तमान सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें तथा प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करायें एवं अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें।
पुलिस महानिदेशक अभियोजन आज कलेकट्रेट सुलतानपुर में अभियोजन अधिकारियों तथा शासकीय अधिवक्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने बैठक में सुलतानपुर जिले में अभियोजन अधिकारियों तथा शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा निर्णीत कराये गये वादों व तीन पैरोकारों के कार्य की सराहना की व प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया।
ख़राब प्रदर्शन वाले शासकीय अधिवक्ताओं को पुलिस महानिदेशक ने दी चेतावनी...
अभियान के दौरान खराब प्रदर्शन वाले शासकीय अधिवक्ताओं को पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने चेतावनी देते हुये सुधार के निर्देश दिये हैं।
57937 अपराधियों को दिलायी गयी सजा..
पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने बताया कि अभियोजन विभाग द्वारा सजा कराओ अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत सुलतानपुर में अभियान के दौरान 410 अपराधियों को 10 वर्ष एवं 45 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक सजा दिलायी गयी एवं 2877 अपराधियों की जमानत निरस्त करायी गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर अभियान के दौरान 57937 अपराधियों को सजा दिलायी गयी।
जिलाधिकारी प्रतिमाह अभियोजन की करें समीक्षा ..
पुलिस महानिदेशक अभियोजन ने जिलाधिकारी से कहा कि वे प्रतिमाह अभियोजन की समीक्षा करें तथा जिन शासकीय अधिवक्ताओं का कार्य संतोषजनक न पाया जाय,उनकी सेवा समाप्त कर नये लोगों को कार्य दिया जाय।
पुलिस महानिदेशक अभियोजन को जिलाधिकारी ने किया आश्वस्त..
बैठक में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि यदि उन्हें कार्य में कोई समस्या आये वह उन्हें अवगत करायें। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभियोजन को आश्वस्त किया कि शासकीय अधिवक्ताओं के कार्य में सुधार आयेगा।
पुलिस महानिदेशक अभियोजन के आदेशों को दी जायेगी प्राथमिकता : अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस महानिदेशक अभियोजन के आदेशों का अनुपालन करते हुये वादों को प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू) की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment