Showing posts with label s.p.. Show all posts
Showing posts with label s.p.. Show all posts

Saturday, September 24, 2016

आगामी दुर्गा पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा-डी.एम.

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों  को आश्वस्त किया कि आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव ,दशहरा व भरत मिलाप पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होनें लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा प्रारम्भ होने से पूर्व नगर की सभी खराब सड़कें जिनके बारे में केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी दी है । 

जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
    
जिलधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वे नगर में जो विद्युत तार ढीले हैं उन्हें ठीक करायें तथा जर्जर तारों व खम्भों के बदलने की कार्यवाही दुर्गा पूजा प्रारम्भ होने के पूर्व करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें जल निगम विभाग के अभियन्ता को निर्देशित किया कि पाइप लाइन डालने के फलस्वरूप जो सड़कें खराब हो गयी हैं, उन्हें 30 सितम्बर तक ठीक कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार डिश केबिल के ढीले तारों को ठीक कराने हेतु मनोरंजन कर विभाग को निर्देशित किया। उन्होनें वन विभाग को निर्देशित किया कि  दुर्गा प्रतिमा विसर्जन , जुलूस मार्ग में  पेडा़े की जो डालें सड़कों पर हैं, उनकी छटाई तत्काल करायें। 

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में पुलिस विभाग अपनी पूरी जिम्मेदारी निभायेगा। उन्होनें केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की। उन्होनें कहा कि कोई नई परम्परा न डाली जाय जिससे शांति व्यवस्था बनाये रखने में कठिनाई हो। उन्होनें केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे वालेन्टियर के लिये जो परिचय पत्र जारी करें। उसकी सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दें। 

    इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये नगर पालिका की जो जिम्मेदारी है,उसे पूरी की जायेगी। इस सम्बन्ध में बैठक करके नगर पालिका के अधिकारियों /कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। 

    बैठक में केन्द्रीय पूजा समिति के संरक्षक राधेरमण मिश्र वैद्य, रज्जन सेठ तथा केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” ने नगर की विभिन्न खराब सड़कों, विद्युत के ढीले व जर्जर तारों आदि को ठीक कराने , दुर्गा पूजा के समय रात्रि में विभिन्न मार्गों पर रोडवेज की बसें संचालित कराने ,एम्बुलेन्स सेवा की व्यवस्था ,पानी के टैंकर की व्यवस्था ,नगर की समुचित सफाई व पेयजल ,स्ट्रीट लाइट,रैन बसेरा एवं रात्रि में विद्युत कटौती न करने आदि सुविधाओं के बारे में सुझाव दिया। 

    जिलाधिकारी ने केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में जो सुझाव दिये गये हैं। उनका सम्बन्धित विभागों के अधिकारी समय से अनुपालन सुनिश्चित करेगें। उन्होनें कहा कि शीद्य्र ही विसर्जन मार्ग का निरीक्षण  किया जायेगा। 

    बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) इन्द्रासन यादव, सी.एम.ओ. डाॅ.के.बी.सिंह, ए.एस.पी. विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी,विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

Tuesday, August 2, 2016

सांसद आदर्श ग्राम मल्हीपुर में जिलाधिकारी की चैपाल

सुलतानपुर/ जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने  जनपद के पी.पी.कमैचा ब्लाक अन्तर्गत आदर्श सांसद ग्राम मल्हीपुर में चैपाल लगाकर विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों  को निर्देशित किया कि ग्राम वासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित कार्य योजना बनायें। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों का आवाहन् किया कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक हों तथा अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त करायें जिससे सभी ग्रामवासी स्वस्थ रहें। 

जिलाधिकारी की चैपाल में दो अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित रहे। इन दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन वाधित करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होनें गांव में पशुओं का टीकाकरण न कराये जाने पर सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा तथा निर्देशित किया कि वे 31 जुलाई को मल्हीपुर तथा पहली अगस्त को वाजितदपुर में कैम्प लगाकर छूटे हुये सभी पशुओं का टीकाकरण करायें। 

जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि गांव का सम्पर्क मार्ग मरम्मत योग्य है तथा विद्युत के तार जर्जर अवस्था में हैं। उन्होनें सम्पर्क मार्ग की मरम्मत तथा विद्युत के जर्जर तारों को ठीक कराने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिशाषी अभियन्ताओं को कार्य योजना बनाने के  निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव को शुद्ध पेयजल से आच्छादित करने हेतु जल निगम द्वारा 207.50 लाख की ओवर हेडटैंक की कार्य योजना प्रस्तावित है। इसके लिये भूमि का भी प्रस्ताव हो चुका है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव के जो चकमार्ग अवरोधित हैं उन्हें खाली कराकर मार्ग पर खडण्जा लगवायें। 

जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि इस गांव में स्वच्छ पेयजल के लिये 159 हैण्डपम्प लगे हैं तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत 9 समूह गठित हैं। इस गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 123 ,विधवा पेंशन के 29,विकलांग पेंशन 20 तथा समाजवादी पंेशन के 95 लाभार्थी हैं। इन सभी लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है। जिलाधिकारी ने गांव में पशु टीकाकरण की समीक्षा की जिसमें पाया गया कि सभी पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होनें पशु चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये 31 जुलाई को मल्हीपुर व पहली अगस्त को वाजिदपुर में कैम्प लगाकर अवशेष छूटे हुये पशुओं का टीकाकरण करायें। इस गांव में 32 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बने हैं तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत 87 लोगों को अन्त्योदय तथा 624 लोगों को पात्र गृहस्थी कार्ड बना है। 

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व कार्यों की समीक्षा की तथा भूमि विवाद रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होनें ग्रामीणों का आवाहन् किया कि जो ग्रामीण श्रमिक का कार्य करते हैं तथा मनरेगा के अन्तर्गत जिनका जाॅब कार्ड बना है वे अपना पंजीकरण श्रम विभाग में करायें और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी तथा सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। चकबन्दी की समस्या के निराकरण हेतु चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया। 

चैपाल में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस से उन्हें अपेक्षित सहयोग मिलेगा। यदि उन्हें किसी घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वे सीधे उनके मोेबाइल पर सूचना दे सकते हैं। चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र,सी.एम.ओ. डाॅ.के.बी.सिंह, डी.डी.ओ. बृजकिशोर पाठक, प्रभारी पी.डी. बी.बी.सिंह,जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, उपायुक्त मनरेगा एस.के. तिवारी, डी.पी.आर.ओ. अरविन्द कुमार , तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।

Thursday, July 28, 2016

किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी -डी.एम.

सुलतानपुर / जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर तीन प्रभारी चिकित्साधिकारियों लम्भुआ, अखण्डनगर तथा मोतिगरपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी  कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

 जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को भुगतान की समीक्षा की , जिसमें लम्भुआ , अखण्डनगर तथा मोतिगरपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आशाओं को मानदेय के भुगतान की भी समीक्षा की गयी। जिसमें दूबेपुर व धनपतगंज की प्रगति सबसे खराब पायी गयी। इन दोनों प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी गयी। बैठक में अन्टाइड फण्ड के उपयोग /व्यय की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों भदैयां, दोस्तपुर, कादीपुर, कूरेभार तथा मोतिगरपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सुधार के निर्देश दिये गये। धनपतगंज के वी.पी.एम. द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी को सहयोग न देने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे वी.पी.एम. धनपतगंज के विरूद्ध कार्यवाही करें। समीक्षा बैठक में पाया गया कि रोगी कल्याण समिति की बिना बैठक कराये और बिना अनुमोदन लिये सी.एम.एस जिला चिकित्सालय द्वारा धनराशि व्यय की गयी। इस सम्बन्ध में सी.एम.एस. के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। 

 बैठक में जानकारी दी गयी कि आगामी एक अगस्त से सात अगस्त के मध्य विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत जिला व ब्लाक स्तर पर बैठकें आयोजित कर प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये। बैठक  में बताया गया कि आगामी दस सितम्बर को नेशनलडी वार्मिंग डे मनाया जायेगा एवं 17 सितम्बर को माप अप राउन्ड चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 01-19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा - एलबेन्डाजाॅल की गोली खिलायी जायेगी। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्देशानुसार प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश दिये। बैठक में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,पल्स पोलियो अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गयी तथा सभी सम्बन्धित को निर्धारित समय में एवं निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार कार्य सम्पादन के निर्देश दिये। 

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.के.बी.सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह तथा सभी सम्बन्धित उपस्थित थे।
 
 

Sunday, July 24, 2016

पुलिस कप्तान की आॅन माईक बातों को सुन आम शहरी हए मंत्रमुग्ध

सुल्तानपुर जनपद में बढ़ते अपराध को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महकमें के जनपदीय आलावजीर पुलिस कप्तान पवन कुमार ने जनपद के 16 थाने व 1 महिला थाने पर एक समय में एक साथ सार्वजनिक पुलिस व पब्लिक मध्यस्थता सभा को बल देने के लिए नई पहल की गयी। जिसमें जनपद का आम जनमानस पुलिस से व्यक्त करेगा अपनी वेदना व पुलिस से अपनी बातों के माध्यम से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु दिए अपने तर्क एकोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी नगर नवीना शुक्ला की अध्यक्षता में आहुत की गयी बैठक । जिसमें कोतवाली नगर प्रभारी वी पी सिंह एएसआई सचिन राठी एएसआई एसपी सिंह ए एसआई संदीप राय एक्राइम ब्रांच सनोज सिंह सहित व्यापारी नेता राधेरमण मिश्रा वैद्य एडाॅ डी एस मिश्रा एभाजपा नेता अजय जायसवाल समेत भारी जनमानस रहे मौजूद । वायरलेस कान्फ्रेस के दौरान एसपी पवन कुमार ने कहाकि पुलिस की छवि पर दाग लगे है लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी  एक जैसे हो एतो वही आपसी मतभेद व ऊंच नीच की भावना से फर्जी मुकदमें की बात को स्वीकारा। तो वहीं कन्ट्रोल रुम के प्रभारी देव मणि त्रिपाठी ने कन्ट्रोल रुम सेट का किया कुशल संचालन । एसपी के निर्देशों की जानकारी लेने के दौरान एसओ दोस्तपुर ने मामले को किया गोलमोल एप्रभारी कन्ट्रोलरुम ने दी सख्त हिदायत । तब मुनस्सर हो सकी सही जानकारी । भारत वर्ष के प्रधानमंत्री के मन की बात पर आधारित हुई पुलिस कप्तान पवन कुमार की वायरलेस कान्फ्रेस की प्रक्रिया आम शहरी ने कप्तान की आॅन माईक बातों को सुन हए मंत्रमुग्ध । आगमी 10 दिनों तक चलेगा शतत जन जागरुकता अभियान एपत्रकारों से भी की सहयोग मांगा। दिलाया विश्वास 10 से 15 दिनों में अपराध में आएगी 50 फीसदी  की गिरावट ।