Showing posts with label durgapuja. Show all posts
Showing posts with label durgapuja. Show all posts

Sunday, October 9, 2016

दुर्गापूजा की तैयारियों का लिया जायजा

पूरे भारत देश में कलकत्ता के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का नाम दुर्गा पूजा महोत्सव में दूसरे स्थान पर माना जाता है। वहीँ सुल्तानपुर जिले के नगर में ही सैकड़ो मूर्तियों की स्थापना की जाती है। वही पर सुल्तानपुर जिले में लोग देश विदेश से दुर्गा पूजा महोत्सव देखने के लिए आते है। और यहाँ पर दुर्गा पूजा महोत्शाव ५ दिनों तक चलता है। जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कश ली है जिले के सभी पंडालो और सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ सडको का किया निरिक्षण। 
 
गौरतलब है कि जहां पूरे देश में दुर्गा पूजा महोत्सव समाप्ति की तरफ होती है । तब वही सुल्तानपुर जिले में दुर्गा पूजा अपने पूरे सबाब पर होती है । सुल्तानपुर में लोग देश विदेश से दुर्गा पूजा महोत्सव देखने के लिए सैकड़ो की तादात में आते है । यहाँ पर पूर्णिमा के दिन मुर्ति विसर्जन के लिए सुल्तानपुर जिले में रथो पर बैठा कर लगभग ४८ घंटो तक पूरे शहर में घुमाया जाता है । तब सीताकुंड घाट पर एकत्रित होकर एक कतार में नाव द्वारा माता की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है ।  पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारियो के उपस्थिति में विसर्जन होता है।

 सुल्तानपुर एस.डी.एम. ने कहा कि यहाँ पर दुर्गा पूजा महोत्सव बहुत ही महत्त्व पूर्ण होता है जिसके मद्देनजर देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए है जिसमे कि चौकीदार से लेकर पीएससी के और सीसीटीवी कैमरे का इंतज़ाम किये गए है। क्योकि इस वर्ष दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक साथ पड़  रहे है। सुरक्षा  व्यवस्था को देखते हुए सारे इंतज़ाम किये गए है।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट

Friday, September 30, 2016

तैयारी माँ की पूजा अर्चना की

पूरे भारत देश में कलकत्ता के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का नाम दुर्गा पूजा महोत्सव में दूसरे स्थान पर माना जाता है। वहीँ सुल्तानपुर जिले के नगर में ही सैकड़ो मूर्तियों की स्थापना की जाती है। वही पर सुल्तानपुर जिले में लोग देश विदेश से दुर्गा पूजा महोत्सव देखने के लिए आते है । और यहाँ पर दुर्गा पूजा महोत्शाव ५ दिनों तक चलता है।  

गौरतलब है कि जहां पूरे देश में दुर्गा पूजा महोत्सव समाप्ति की तरफ होती है । तब वही सुल्तानपुर जिले में दुर्गा पूजा अपने पूरे सबाब पर होती है । जहां कि सुल्तानपुर में लोग देश विदेश से दुर्गा पूजा महोत्सव देखने के लिए सैकड़ो की तादात में आते है । यहाँ पर पूर्णिमा के दिन मुर्तिया विसर्जन के लिए सुल्तानपुर जिले में रथो पर बैठा कर लगभग ४८ घंटो तक पूरे शहर में घुमाया जाता है । तब सीताकुंड घाट पर एकत्रित होकर एक कतार में नाव द्वारा माता की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है । और पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारियो के उपस्थिति में विसर्जन होता है । 

कलकत्ता के रहने वाले रामपाल यहाँ १९६७ से लगातार आते है और यही पर रहकर सैकड़ो मूर्तियों को तैयार करते है क्योकि सबसे अच्छे कारीगर माने जाने वाले रामपाल की कारीगिरी मशहूर है इसलिए ये अप्रैल और मई महीने में आ जाते है और इनको आस पास के जिलो से भी मूर्तियों का ऑर्डर पर मूर्तियों को तैयार कर समय पर देना होता है जिसमे मोती,घोंघा,चावल और सीप जैसे कई चीजो से मूर्ती बनाने का काम करते है ।

दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट

Saturday, September 24, 2016

आगामी दुर्गा पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा-डी.एम.

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों  को आश्वस्त किया कि आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव ,दशहरा व भरत मिलाप पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होनें लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा प्रारम्भ होने से पूर्व नगर की सभी खराब सड़कें जिनके बारे में केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी दी है । 

जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
    
जिलधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वे नगर में जो विद्युत तार ढीले हैं उन्हें ठीक करायें तथा जर्जर तारों व खम्भों के बदलने की कार्यवाही दुर्गा पूजा प्रारम्भ होने के पूर्व करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें जल निगम विभाग के अभियन्ता को निर्देशित किया कि पाइप लाइन डालने के फलस्वरूप जो सड़कें खराब हो गयी हैं, उन्हें 30 सितम्बर तक ठीक कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार डिश केबिल के ढीले तारों को ठीक कराने हेतु मनोरंजन कर विभाग को निर्देशित किया। उन्होनें वन विभाग को निर्देशित किया कि  दुर्गा प्रतिमा विसर्जन , जुलूस मार्ग में  पेडा़े की जो डालें सड़कों पर हैं, उनकी छटाई तत्काल करायें। 

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में पुलिस विभाग अपनी पूरी जिम्मेदारी निभायेगा। उन्होनें केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की। उन्होनें कहा कि कोई नई परम्परा न डाली जाय जिससे शांति व्यवस्था बनाये रखने में कठिनाई हो। उन्होनें केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे वालेन्टियर के लिये जो परिचय पत्र जारी करें। उसकी सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दें। 

    इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये नगर पालिका की जो जिम्मेदारी है,उसे पूरी की जायेगी। इस सम्बन्ध में बैठक करके नगर पालिका के अधिकारियों /कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। 

    बैठक में केन्द्रीय पूजा समिति के संरक्षक राधेरमण मिश्र वैद्य, रज्जन सेठ तथा केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” ने नगर की विभिन्न खराब सड़कों, विद्युत के ढीले व जर्जर तारों आदि को ठीक कराने , दुर्गा पूजा के समय रात्रि में विभिन्न मार्गों पर रोडवेज की बसें संचालित कराने ,एम्बुलेन्स सेवा की व्यवस्था ,पानी के टैंकर की व्यवस्था ,नगर की समुचित सफाई व पेयजल ,स्ट्रीट लाइट,रैन बसेरा एवं रात्रि में विद्युत कटौती न करने आदि सुविधाओं के बारे में सुझाव दिया। 

    जिलाधिकारी ने केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में जो सुझाव दिये गये हैं। उनका सम्बन्धित विभागों के अधिकारी समय से अनुपालन सुनिश्चित करेगें। उन्होनें कहा कि शीद्य्र ही विसर्जन मार्ग का निरीक्षण  किया जायेगा। 

    बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) इन्द्रासन यादव, सी.एम.ओ. डाॅ.के.बी.सिंह, ए.एस.पी. विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी,विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।