Showing posts with label polish adhikchak. Show all posts
Showing posts with label polish adhikchak. Show all posts

Sunday, July 24, 2016

पुलिस कप्तान की आॅन माईक बातों को सुन आम शहरी हए मंत्रमुग्ध

सुल्तानपुर जनपद में बढ़ते अपराध को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महकमें के जनपदीय आलावजीर पुलिस कप्तान पवन कुमार ने जनपद के 16 थाने व 1 महिला थाने पर एक समय में एक साथ सार्वजनिक पुलिस व पब्लिक मध्यस्थता सभा को बल देने के लिए नई पहल की गयी। जिसमें जनपद का आम जनमानस पुलिस से व्यक्त करेगा अपनी वेदना व पुलिस से अपनी बातों के माध्यम से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु दिए अपने तर्क एकोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी नगर नवीना शुक्ला की अध्यक्षता में आहुत की गयी बैठक । जिसमें कोतवाली नगर प्रभारी वी पी सिंह एएसआई सचिन राठी एएसआई एसपी सिंह ए एसआई संदीप राय एक्राइम ब्रांच सनोज सिंह सहित व्यापारी नेता राधेरमण मिश्रा वैद्य एडाॅ डी एस मिश्रा एभाजपा नेता अजय जायसवाल समेत भारी जनमानस रहे मौजूद । वायरलेस कान्फ्रेस के दौरान एसपी पवन कुमार ने कहाकि पुलिस की छवि पर दाग लगे है लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी  एक जैसे हो एतो वही आपसी मतभेद व ऊंच नीच की भावना से फर्जी मुकदमें की बात को स्वीकारा। तो वहीं कन्ट्रोल रुम के प्रभारी देव मणि त्रिपाठी ने कन्ट्रोल रुम सेट का किया कुशल संचालन । एसपी के निर्देशों की जानकारी लेने के दौरान एसओ दोस्तपुर ने मामले को किया गोलमोल एप्रभारी कन्ट्रोलरुम ने दी सख्त हिदायत । तब मुनस्सर हो सकी सही जानकारी । भारत वर्ष के प्रधानमंत्री के मन की बात पर आधारित हुई पुलिस कप्तान पवन कुमार की वायरलेस कान्फ्रेस की प्रक्रिया आम शहरी ने कप्तान की आॅन माईक बातों को सुन हए मंत्रमुग्ध । आगमी 10 दिनों तक चलेगा शतत जन जागरुकता अभियान एपत्रकारों से भी की सहयोग मांगा। दिलाया विश्वास 10 से 15 दिनों में अपराध में आएगी 50 फीसदी  की गिरावट ।