सुलतानपुर/ जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने जनपद के पी.पी.कमैचा ब्लाक अन्तर्गत आदर्श सांसद ग्राम मल्हीपुर में चैपाल लगाकर विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम वासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित कार्य योजना बनायें। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों का आवाहन् किया कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक हों तथा अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त करायें जिससे सभी ग्रामवासी स्वस्थ रहें।
जिलाधिकारी की चैपाल में दो अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित रहे। इन दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन वाधित करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होनें गांव में पशुओं का टीकाकरण न कराये जाने पर सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा तथा निर्देशित किया कि वे 31 जुलाई को मल्हीपुर तथा पहली अगस्त को वाजितदपुर में कैम्प लगाकर छूटे हुये सभी पशुओं का टीकाकरण करायें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि गांव का सम्पर्क मार्ग मरम्मत योग्य है तथा विद्युत के तार जर्जर अवस्था में हैं। उन्होनें सम्पर्क मार्ग की मरम्मत तथा विद्युत के जर्जर तारों को ठीक कराने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिशाषी अभियन्ताओं को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव को शुद्ध पेयजल से आच्छादित करने हेतु जल निगम द्वारा 207.50 लाख की ओवर हेडटैंक की कार्य योजना प्रस्तावित है। इसके लिये भूमि का भी प्रस्ताव हो चुका है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव के जो चकमार्ग अवरोधित हैं उन्हें खाली कराकर मार्ग पर खडण्जा लगवायें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि इस गांव में स्वच्छ पेयजल के लिये 159 हैण्डपम्प लगे हैं तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत 9 समूह गठित हैं। इस गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 123 ,विधवा पेंशन के 29,विकलांग पेंशन 20 तथा समाजवादी पंेशन के 95 लाभार्थी हैं। इन सभी लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है। जिलाधिकारी ने गांव में पशु टीकाकरण की समीक्षा की जिसमें पाया गया कि सभी पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होनें पशु चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये 31 जुलाई को मल्हीपुर व पहली अगस्त को वाजिदपुर में कैम्प लगाकर अवशेष छूटे हुये पशुओं का टीकाकरण करायें। इस गांव में 32 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बने हैं तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत 87 लोगों को अन्त्योदय तथा 624 लोगों को पात्र गृहस्थी कार्ड बना है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व कार्यों की समीक्षा की तथा भूमि विवाद रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होनें ग्रामीणों का आवाहन् किया कि जो ग्रामीण श्रमिक का कार्य करते हैं तथा मनरेगा के अन्तर्गत जिनका जाॅब कार्ड बना है वे अपना पंजीकरण श्रम विभाग में करायें और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी तथा सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। चकबन्दी की समस्या के निराकरण हेतु चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया।
चैपाल में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस से उन्हें अपेक्षित सहयोग मिलेगा। यदि उन्हें किसी घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वे सीधे उनके मोेबाइल पर सूचना दे सकते हैं। चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र,सी.एम.ओ. डाॅ.के.बी.सिंह, डी.डी.ओ. बृजकिशोर पाठक, प्रभारी पी.डी. बी.बी.सिंह,जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, उपायुक्त मनरेगा एस.के. तिवारी, डी.पी.आर.ओ. अरविन्द कुमार , तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment