Tuesday, August 2, 2016

जिलाधिकारी द्वारा नई रैपिड लाइन बस सेवा का उद्घाटन

सुलतानपुर/ जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम सुलतानपुर डीपो की अमहट स्थित कार्याशाला में दो नई रैपिड लाइन बस सेवा का उद्घाटन किया। उन्होनें बताया कि इन दो बसों में एक बस प्रतिदिन प्रातः 8 बजे सुलतानपुर से  लखनऊ होते हुये कानपुर तथा दूसरी बस सुलतानपुर से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे आजमगढ़ होकर बलिया जायेगी। 

    जिलाधिकारी ने कहा कि इन रैपिड लाइन बसों के संचालन से यात्रियों को कानपुर एवं बलिया के लिये अच्छी सेवा मिल रही है। उन्होनें कहा कि परिवहन निगम की बसों की सेवा एवं प्राईवेट बसों  की सेवा में अन्तर होता है। परिवहन निगम की बसों का किराया व समय निर्धारित रहता है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि इन नई रैपिड लाइन बसों से जनसामान्य को यातायात में अच्छी सहूलियत मिलेगी। उन्होनें परिवहन निगम के कर्मियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निर्वहन कर जनसामान्य को यातायात की सुविधा प्रदान करें। 

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने कहा कि नई रैपिड लाइन बसों की व्यवस्था से सुधार की उम्मीद है। उन्होनें परिवहन निगम के कर्मियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्य व संस्कृति मंे सुधार लाकर जनता में विश्वास बढायेगें और शासन की योजना पूरी तरह सफल होगी। 

    जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने झण्डी दिखाकर एवं फीता काटकर नई रैपिड लाइन बसों का उद्घाटन किया। प्रारम्भ में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आर.सी. दूबे व एस.एन.शुक्ला ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा कि सुलतानपुर परिवहन निगम के कर्मी शासन व जिलाधिकारी महोदय की अपेक्षाओं का पूरी तरह पालन करते हुये परिवहन निगम की आय बढ़ाने के साथ जिले के नागरिकों को समय से बस सेवा उपलब्ध करायेगें। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

No comments: