सुलतानपुर/ जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्रओं को निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण 20 अगस्त तक सुनिश्चित करायें। यूनीफार्म की गुणवत्ता व एकरूपता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होनें कहा कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी यूनीफार्म वितरण की रेण्डम जांच करेगें। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क यूनीफार्म वितरण की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में युनीफार्म वितरण के सत्यापन हेतु अधिकारियों को नामित करते हुये उन्हें ड्यूटी आदेश जारी कर दिया जाय। उन्होनें एस.एम.सी. के अध्यक्ष/सचिवों के प्रशिक्षण समय से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हाउस होल्ड सर्वे में सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को विद्यालयों में नामांकन कराने पर विशेष ध्यान दिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में धनराशि अभी तक नहीं भेजी गयी है, उनमें आगामी दो दिवस के अन्दर धनराशि भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन करते हुये प्रभारी बी.एस.ए. बैजनाथ ने बताया कि वर्ष 2016-17 में कुल 2 लाख 37 हजार 672 छात्र / छात्राओं को ड्रेस का वितरण किया जाना है। जिसके लिये धनराशि प्राप्त हो चुकी है। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ,जिला विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक, व सम्बन्धित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment