Showing posts with label sarv siksha abhiyaan. Show all posts
Showing posts with label sarv siksha abhiyaan. Show all posts

Saturday, October 1, 2016

प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत : सी.डी.ओ.

सुल्तानपुर जिले में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम यज्ञ मिश्रा की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक बैठक संपन्न हुई। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों को आदेशित किया कि सभी स्कूलो में सरकार कि योजनाओ के तहत बच्चों को यूनिफार्म जल्द से जल्द वितरित कर दिया जाये। और एक टीम बनाकर गांव के हर घर में पहुंचे और सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर एक व्यक्ति को जागरूक करें। 

मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्रा ने बताया की प्राथमिक शिक्षा को पहले से बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है इसी क्रम में स्कूल चलो अभियान में ऐसे वर्ग के लोग जिनके बच्चे स्कूल नही जाते हैं उनको विद्यालय में लाने के लिए उनको प्रोत्साहित करने के लिए एक रूप रेखा बनाई गई है जिसकी आज बैठक थी जिसे हम हर ब्लॉक स्तर पर हर न्याय स्तर पर और हर ग्राम स्तर पर इसकी हम संगोष्ठी करेंगे जिससे जो वर्ग छुटा हुआ है, जिनकी उपस्थिति विद्यालय में नहीं हो पाती है उनको विद्यालय में ले आएं।

इसी क्रम में 14 नवम्बर और 26 जनवरी को एक वृहत कार्यक्रम किया जायेगा।  ब्लॉक,  न्याय पंचायत स्तर पर हर स्कूलों में और जनपद स्तर पर ये कार्यक्रम होंगे जिससे शिक्षा की गुडवत्ता बढ़ेगी और विद्यालयों में बच्चो की उपस्थिति भी बढ़ेगी। यही सरकार की मंशा  है।

Tuesday, August 2, 2016

प्राथमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म

सुलतानपुर/ जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्रओं को निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण 20 अगस्त तक सुनिश्चित करायें। यूनीफार्म की गुणवत्ता व एकरूपता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होनें कहा कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी यूनीफार्म वितरण की रेण्डम जांच करेगें। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क यूनीफार्म वितरण की समीक्षा कर रहे थे।

    जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में युनीफार्म वितरण के सत्यापन हेतु अधिकारियों को नामित करते हुये उन्हें ड्यूटी आदेश जारी कर दिया जाय। उन्होनें एस.एम.सी. के अध्यक्ष/सचिवों के प्रशिक्षण समय से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हाउस होल्ड सर्वे में सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को विद्यालयों में नामांकन कराने पर विशेष ध्यान दिया जाय। 

    जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में धनराशि अभी तक नहीं भेजी गयी है, उनमें आगामी दो दिवस के अन्दर धनराशि भेजना सुनिश्चित करें। 

    बैठक का संचालन करते हुये प्रभारी बी.एस.ए. बैजनाथ ने बताया कि वर्ष 2016-17 में कुल 2 लाख 37 हजार 672 छात्र / छात्राओं को ड्रेस का वितरण किया जाना है। जिसके लिये धनराशि प्राप्त हो चुकी है। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ,जिला विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक, व सम्बन्धित उपस्थित थे।