Thursday, July 28, 2016

किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी -डी.एम.

सुलतानपुर / जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर तीन प्रभारी चिकित्साधिकारियों लम्भुआ, अखण्डनगर तथा मोतिगरपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी  कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

 जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को भुगतान की समीक्षा की , जिसमें लम्भुआ , अखण्डनगर तथा मोतिगरपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आशाओं को मानदेय के भुगतान की भी समीक्षा की गयी। जिसमें दूबेपुर व धनपतगंज की प्रगति सबसे खराब पायी गयी। इन दोनों प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी गयी। बैठक में अन्टाइड फण्ड के उपयोग /व्यय की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों भदैयां, दोस्तपुर, कादीपुर, कूरेभार तथा मोतिगरपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सुधार के निर्देश दिये गये। धनपतगंज के वी.पी.एम. द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी को सहयोग न देने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे वी.पी.एम. धनपतगंज के विरूद्ध कार्यवाही करें। समीक्षा बैठक में पाया गया कि रोगी कल्याण समिति की बिना बैठक कराये और बिना अनुमोदन लिये सी.एम.एस जिला चिकित्सालय द्वारा धनराशि व्यय की गयी। इस सम्बन्ध में सी.एम.एस. के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। 

 बैठक में जानकारी दी गयी कि आगामी एक अगस्त से सात अगस्त के मध्य विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत जिला व ब्लाक स्तर पर बैठकें आयोजित कर प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये। बैठक  में बताया गया कि आगामी दस सितम्बर को नेशनलडी वार्मिंग डे मनाया जायेगा एवं 17 सितम्बर को माप अप राउन्ड चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 01-19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा - एलबेन्डाजाॅल की गोली खिलायी जायेगी। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्देशानुसार प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश दिये। बैठक में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,पल्स पोलियो अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गयी तथा सभी सम्बन्धित को निर्धारित समय में एवं निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार कार्य सम्पादन के निर्देश दिये। 

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.के.बी.सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह तथा सभी सम्बन्धित उपस्थित थे।
 
 

No comments: