Showing posts with label uttar pradesh. Show all posts
Showing posts with label uttar pradesh. Show all posts

Tuesday, July 12, 2016

गरीब का जीना किया दुस्वार,पलायन करने को मजबूर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दबंगो का कहर जारी। गरीब पलायन करने को हो रहा मजबूर। पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी। ताजा मामला जिले के देहात कोतवाली के कुछमुछ तकिया ग्राम से है जुड़ा। देहात कोतवाली में दबंगो का है बोलबाला।

जिले में दबंगो के कहर ने एक गरीब का जीना दुस्वार कर दिया है ताजा  मामला जिले के देहात कोतवाली के
कुछमुछ तकिया गांव से सामने आया है जहाँ एक गरीब मजदुर मो मोईन का परिवार रहता है गरीब मजदूर रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।

मो मोईन का कहना है कि उसके गांव के दबंग रशीद और उनके पांच भाई हैं और ३ लड़के हैं जिनसे जमींन का विवाद है जो उसके परिवार को हमेशा मारते पीटते रहते हैं जमींन के विवाद के चलते एस डी एम सदर की बात भी वो नहीं माने। उसका कहना है की जब घर से बहार रिक्शा चलाने चला जाता है तो उसके घर में घुसकर लोग उसके परिवार को मारते  पीटते हैं।और घर का सारा सामन उठा ले गए हैं।  थाने पर  दबंगो का बोलबाला होने से कोई सुनवाई नहीं होती। 

 थकहार कर जब मोईन अपनी फ़रियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया तो वहां भी उसकी फ़रियाद सुनने को  तैयार नहीं है।
जब इस  मामले को लेकर मिडिया अपर एस.पी. के पास गई तो अपर एस.पी साहब इस मामले पर मौन ही धारण किये रहना उचित समझा।

जिला अस्पताल प्रशासन पश्त,नवजात शिशु गायब

जिला अस्पताल में अराजकता चरम पर पहुंच गई है। रविवार की रात महिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती प्रसूता की बेड से बच्चा चोरी हो गया। इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना से पीड़ित परिवारीजनों के उड़ गए होश । 

अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों एवं बगल बेड पर लेटी एक महिला की भूमिका पर संदेह जताते हुए पीड़ित ने जिला अस्पताल प्रशासन और कोतवाली नगर को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 इस सनसनीखेज वारदात से अस्पताल में भर्ती महिलाओं में दहशत व्याप्त है तीमारदार भी सकते में हैं। दूबेपुर विकास खंड के पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौहानी गांव निवासी चंद्रभान की पत्नी फोटो देवी को नौ जुलाई की शाम प्रसव पीड़ा हुई तो वे उसे लेकर जिला महिला अस्पताल आए। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद गर्भवती को भर्ती कर लिया गया। 

9.10 जुलाई की रात करीब तीन बजे फोटो देवी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। दोनों नवजात व प्रसूता को रविवार की सुबह आपातकालीन वार्ड के 25 नंबर बेड पर शिफ्ट कर दिया गया। जच्चा.बच्चा बिल्कुल स्वस्थ व मस्त थे। जुड़वा बच्चे पैदा होने से परिवारीजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन उनकी खुशियों पर तो कोई नजर गड़ाए बैठा था। रविवार को आधी रात के बाद फोटो देवी का एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नवजात का कहीं कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन व पुलिस से की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

चौबीस घंटे से अस्पताल में मौजूद थी संदिग्ध महिला पीड़ित परिवारीजनों ने बताया कि महिला अस्पताल में एक संदिग्ध महिला चौबीस घंटे से मौजूद थी। जो आपातकालीन कक्ष के बेड नंबर 27 पर रात में सोती थी। प्रसूता के पति चंद्रभान के मुताबिक जब उन्होंने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गर्भवती है। उसका आपरेशन होना है। उसके पति कानपुर से आ रहे हैं। जबकि वार्ड में भर्ती अन्य महिलाओं के तीमारदारों का कहना था कि महिला ने खुद को फोटो देवी का रिश्तेदार बताया था। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना भर्ती हुए आखिर एक महिला चौबीस घंटे से अस्पताल के वार्ड में कैसे मौजूद थी। इससे प्रकरण में अस्पताल कर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। उधरएसीसी टीवी कैमरे की सूचना देते दीवारों पर लगे पोस्टर लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। क्योंकि परिसर में कहीं भी सीसी टीवी कैमरा लगा ही नहीं है। सीएमएस मुख्य चिकित्साधीक्षका डॉ उर्मिला चौधरी का कहना है कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका की जांच कराई जाएगी। पब्लिक प्लेस होने के नाते अस्पताल में आने.जाने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर नहीं रखी जा सकती।

वही सुल्तानपुर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहाकि जिला अस्पताल के डाक्टारों द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस जाँच में जुट गई है  जब सीसी टीवी कैमरे की बात पुलिस अपर अधीक्षक से भी गई तो भी इस मामले पर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आये ।

अस्पताल प्रशासन ने दिखाई संवेदनहीनता आपातकालीन कक्ष से बच्चा गायब होने की सनसनीखेज वारदात से अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया। बौखलाहट में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। घटना को दबाने के लिए सोमवार को अलसुबह आनन.फानन में फोटो देवी को अस्पताल से जबरन डिस्चार्ज कर दिया गया। 102 सेवा की एंबुलेंस से प्रसूता व उसके दूसरे बच्चे को घर भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच यह घटना सोशल मीडिया पर तैरने लगी। अस्पताल में भर्ती अन्य महिलाओं के तीमारदारों व मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद प्रसूता को वापस वार्ड में लाया गया।

Sunday, May 22, 2016

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में दिलायी गयी शपथ


सुलतानपुर 21 मई, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने  गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन गृह से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में गतवर्षों की भांति आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों /कर्मचारियों को दिलायी। 
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 1992 से प्रतिवर्ष 21 मई की तिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में आज उन्होनें आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ “ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं” अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिलायी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) इन्द्रासन यादव, उपजिलाधिकारी सदर रतिभान वर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने अपने कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह , सी.ओ.सिटी नवीन कुमार सिंह सहित उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी जबकि मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने विकास भवन के अधिकारियों /कर्मचारियों को भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनपद के अन्य विभागों में भी आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ दिलायी।