Sunday, May 22, 2016

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में दिलायी गयी शपथ


सुलतानपुर 21 मई, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने  गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन गृह से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में गतवर्षों की भांति आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों /कर्मचारियों को दिलायी। 
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 1992 से प्रतिवर्ष 21 मई की तिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में आज उन्होनें आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ “ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं” अपने अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिलायी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्ण लाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) इन्द्रासन यादव, उपजिलाधिकारी सदर रतिभान वर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने अपने कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह , सी.ओ.सिटी नवीन कुमार सिंह सहित उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी जबकि मुख्य विकास अधिकारी राम यज्ञ मिश्र ने विकास भवन के अधिकारियों /कर्मचारियों को भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनपद के अन्य विभागों में भी आतंकवाद / हिंसा विरोधी शपथ दिलायी।



No comments: