Showing posts with label pulishadhikshak. Show all posts
Showing posts with label pulishadhikshak. Show all posts

Tuesday, July 12, 2016

गरीब का जीना किया दुस्वार,पलायन करने को मजबूर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दबंगो का कहर जारी। गरीब पलायन करने को हो रहा मजबूर। पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी। ताजा मामला जिले के देहात कोतवाली के कुछमुछ तकिया ग्राम से है जुड़ा। देहात कोतवाली में दबंगो का है बोलबाला।

जिले में दबंगो के कहर ने एक गरीब का जीना दुस्वार कर दिया है ताजा  मामला जिले के देहात कोतवाली के
कुछमुछ तकिया गांव से सामने आया है जहाँ एक गरीब मजदुर मो मोईन का परिवार रहता है गरीब मजदूर रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।

मो मोईन का कहना है कि उसके गांव के दबंग रशीद और उनके पांच भाई हैं और ३ लड़के हैं जिनसे जमींन का विवाद है जो उसके परिवार को हमेशा मारते पीटते रहते हैं जमींन के विवाद के चलते एस डी एम सदर की बात भी वो नहीं माने। उसका कहना है की जब घर से बहार रिक्शा चलाने चला जाता है तो उसके घर में घुसकर लोग उसके परिवार को मारते  पीटते हैं।और घर का सारा सामन उठा ले गए हैं।  थाने पर  दबंगो का बोलबाला होने से कोई सुनवाई नहीं होती। 

 थकहार कर जब मोईन अपनी फ़रियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया तो वहां भी उसकी फ़रियाद सुनने को  तैयार नहीं है।
जब इस  मामले को लेकर मिडिया अपर एस.पी. के पास गई तो अपर एस.पी साहब इस मामले पर मौन ही धारण किये रहना उचित समझा।