Saturday, September 3, 2016

पोलिस के खिलाफ हुआ जमकर प्रदर्शन

 
२९ अगस्त १६ की रात्रि को गर्भवती महिला की दरोगा द्रारा पैर द्वारा पेट पर मारने के बाद उसके गर्भपात होने के बाद भी आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद अब लोगो का गुस्सा बढता जा रहा है आज महिलाओ ने पीड़ित महिला के घर से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर जिला प्रसासन को एक ज्ञापन देकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ माग की तेज, धूप के कारण सड़क पर प्रदर्शन कर रही पीड़ित के छोटी बहन बेहोश होकर जिलाधिकारी कार्यालय में गिर पड़ी और होश आने पर बहन के साथ हुए अत्याचार के लिए दोसियो के खिलाफ माग करने लगी। 

महिलाओ का पुलिस प्रसासन के खिलाफ सडको पर यह प्रदर्शन बीते दिनों पुलिस के कहर का शिकार होने वाली सोनिका के समर्थन में है जिसका आठ माह का गर्भ पुलिस पिटाई के चलते गिर गया था और आज तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है कार्यवाही कौन कहे पुलिस ने तो पीड़ित की तहरीर पर दोषी पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय पीड़िता के घरवालो के खिलाफ ही मामला दर्ज कर चार लोगो को जेल भेज दिया है, अब घर की नाबालिक बेटी ही इन महिलाओ के साथ न्याय की गुहार लगा रही है।
 
वही पीड़ित के समर्थन में अब भाजपा भी उतर आई है भाजपा महिला नेत्री का कहना है की जब तक पीड़िता को न्याय और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती हम लोग लगातार संघर्ष करते रहेगे। 

No comments: