मानव तस्करी के तार उतर प्रदेश के सुल्तानपुर से भी जुड़े है, यहाँ से तस्करी के लिए कोलकत्ता ले जा रहे पाच नाबालिक बच्चो को जीआरपी सुल्तानपुर ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से मानव तस्कर के साथ गिरफ्तार कर लिया है सभी बच्चो की उम्र १० से १२ वर्ष के बीच है, पुलिस के मुताबिक तस्कर को इन बच्चो को वहा ले जाने के बदले में अच्छी खासी रकम मिलती है वह इससे पहले भी कई बच्चो की तस्करी कर चुका है वही बच्चो ने अपनी जुबान से बताया की उसे बेहोश करके यहाँ लाया गया है,हमलोग को कलकत्ता ले जा रहा है।
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के पास इन मासूमो के आखो में ख़ौफ़ साफ झलक रहा है इन पाच बच्चो में से चार बच्चे सुल्तानपुर और एक बच्चा प्रतापगढ़ जिले का है सभी को सुल्तानपुर जिले के लभुआ थाने के सराय हथौड़ा निवासी इरशाद ट्रेन से कोलकत्ता ले जाने की फिराफ में था तभी जीआरपी को सूचना मिल गई और पुलिस ने आरोपी को बच्चो के साथ धर दबोचा। वही बच्चो के मुताबिक आरोपी नौशाद उन्हें बेहोश कर देता था और मारता पीटता भी था इन बच्चो में दो सगे भाई भी है।
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के पास इन मासूमो के आखो में ख़ौफ़ साफ झलक रहा है इन पाच बच्चो में से चार बच्चे सुल्तानपुर और एक बच्चा प्रतापगढ़ जिले का है सभी को सुल्तानपुर जिले के लभुआ थाने के सराय हथौड़ा निवासी इरशाद ट्रेन से कोलकत्ता ले जाने की फिराफ में था तभी जीआरपी को सूचना मिल गई और पुलिस ने आरोपी को बच्चो के साथ धर दबोचा। वही बच्चो के मुताबिक आरोपी नौशाद उन्हें बेहोश कर देता था और मारता पीटता भी था इन बच्चो में दो सगे भाई भी है।
वही आरोपी इरशाद ने बच्चो को कोलकत्ता ले जाने की बात कबूलते हुए बताया की वह एक साल से यह काम कर रहा है और पहले भी कई बच्चो को कोलकत्ता ले जा चुका है उनसे वह अपने साथी के चूड़ी कारखाने में काम करवाता है।
वही जीआरपी के मुताबिक इरशाद बच्चो को कोलकत्ता ले जाकर बेचने का काम करता है पहले भी यह कई बच्चो को बेंच चुका है इन बच्चो के परिवार वालो को सूचना दे दी गई है सभी आ रहे है साथ ही आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

No comments:
Post a Comment