Showing posts with label up polish. Show all posts
Showing posts with label up polish. Show all posts

Saturday, September 3, 2016

पोलिस के खिलाफ हुआ जमकर प्रदर्शन

 
२९ अगस्त १६ की रात्रि को गर्भवती महिला की दरोगा द्रारा पैर द्वारा पेट पर मारने के बाद उसके गर्भपात होने के बाद भी आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद अब लोगो का गुस्सा बढता जा रहा है आज महिलाओ ने पीड़ित महिला के घर से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर जिला प्रसासन को एक ज्ञापन देकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ माग की तेज, धूप के कारण सड़क पर प्रदर्शन कर रही पीड़ित के छोटी बहन बेहोश होकर जिलाधिकारी कार्यालय में गिर पड़ी और होश आने पर बहन के साथ हुए अत्याचार के लिए दोसियो के खिलाफ माग करने लगी। 

महिलाओ का पुलिस प्रसासन के खिलाफ सडको पर यह प्रदर्शन बीते दिनों पुलिस के कहर का शिकार होने वाली सोनिका के समर्थन में है जिसका आठ माह का गर्भ पुलिस पिटाई के चलते गिर गया था और आज तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है कार्यवाही कौन कहे पुलिस ने तो पीड़ित की तहरीर पर दोषी पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय पीड़िता के घरवालो के खिलाफ ही मामला दर्ज कर चार लोगो को जेल भेज दिया है, अब घर की नाबालिक बेटी ही इन महिलाओ के साथ न्याय की गुहार लगा रही है।
 
वही पीड़ित के समर्थन में अब भाजपा भी उतर आई है भाजपा महिला नेत्री का कहना है की जब तक पीड़िता को न्याय और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती हम लोग लगातार संघर्ष करते रहेगे। 

Thursday, September 1, 2016

पुलिसिया तांडव,गर्भवती महिला को मारी लात, हुआ गर्भपात

सूबे के मुखिया अखिलेश यादव जितना  चाहे भी पुलिस शुधार की  बात कर ले लेकिन पुलिस है कि  सुधरने का  नाम नहीं ले रही है सुल्तानपुर की नगर कोतवाली पुलिस एक पारिवारिक मामले को निपटारे के लिए मौके पर पहुची तो परिजन से वाद विवाद इतना बढ़ गया की  चौकी इंचार्ज भी चपेट में आ गए और चौकी इंचार्ज के भी सर चोट आ गयी।फिर वही दरोगा जी आज बबूला हो गए और कोतवाली से फ़ोर्स बुला घर में घुस कर इस कदर तांडव किया की एक गर्भवती महिला की पुलिस पिटाई के चलते उसका आठ माह का  गर्भपात हो गया जिसके कारण मृत्यु शिशु पैदा हुआ। और पीड़ित गंभीर हालात में जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है । वही पुलिस कप्तान पूरे मामले में 4 लोगो को जेल भेजने की बात तो कर रहे है लेकिन पुलिस तांडव से महिला के गर्भपात मामले से अनभिग्यता जताते हुए जाच कर कार्यवाही की बात कह रहे है वही मामले से गुस्साए व्यपारियो ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी दुकानों को बंद कर दिया है । 
 
नगर के चौक के व्यापारियों का यह गुस्सा दर असल नगर कोतवाली पुलिस के खिलाफ है दरअसल चौक के रहने वाले सुरेश के परिवार में भाइयो के बीच विवाद हो गया इतने ने घर की एक बेटी ने पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुचे इलाकाई दरोगा ने आव देखा न ताव घर के ही लोगो को मारना शरू कर दिया इसी बेच दरोगा जी को भी चोट आ गई इतने में साथ आये सिपाहियों ने और पुलिस को मौके पर बुलाकर बताया की दरोगा जी को घर वालो ने मारापीटा है जिससे वह लहू लुहान हो गए है फिर पुलिस भी अपने रुतबे में आ गई और फिर जो भी मिला उस पर टूट पड़े पुलिस के इस कहर का शिकार एक गर्भवती महिला सोनिका भी हो गई आरोप है की दरोगा जी ने उसके पेट पर कई लात मारे जिससे उसको पीड़ा होने लगी और जब लोग उसको लेकर जिला अस्पताल गए तो घटना के कुछ ही घंटो बाद उसको म्रत पुत्र पैदा हुआ जबकि डॉक्टर के मुताबिक अगले महीने के अंत में उसको पुत्र होना था इस पूरे मामले से गुसाई नगर के व्यापारियों ने आज अपनी दुकाने बंद कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और दोसी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न होने तक आंदोलन करने का एलान  किया। 

वही इस पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है की उनके एक दरोगा को चोट आयी है जिसपर मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को जेल भेजा गया है लेकिन महिला और पुलिस तांडव के मामले में जानकारी कर दोसियो के खिलाफ विधिक कार्यवाही की बात कर रहे है