Saturday, September 3, 2016

जी.जी.आई.सी.में प्रदर्शनी का आयोजन


आज सुल्तानपुर जनपद के केश कुमारी इंटर कालेज में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहा पर सभी छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जहा पर इस कार्यक्रम में सामिल होने जिला मुख्य विकास अधिकारी भी पहुंचे। जहा पर सभी छाताओ के पास निरिक्षण कर छात्राओ का हौसला बढ़ाया। वही सीडीओ रामयज्ञ मिश्रा ने कहा कि विज्ञानं प्रगति के लिए भारत सरकार ने बच्चो के लिए एक स्कीम लांच किया है। विज्ञानं वैज्ञानिक प्रमोट के लिए जो बच्चे १० और १५ साल के होते है उन बच्चो को उनके रूचि के आधार पर उन २ लाख बच्चो को ५ हज़ार रुपये का पुरूस्कार अवार्ड दिया जाता है उसी कड़ी में हमारे जनपद सुल्तानपुर के केश कुमारी इंटर कालेज में यह प्रदर्शनी है जो कि अपना अपना बच्चो ने स्टाल लगा रखा है उसको हमने देखा और हम उनको प्रमोट करेंगे,उसके बाद हमारे जिले के बच्चे स्टेट में आएंगे,और जिन बच्चो का चयन होगा वो बच्चे केंद्र में जायेंगे। और उसके बाद जब उनमे से जिसका चयन होगा वे बच्चो को दिल्ली में पुरस्कृत किया जायेगा, उसी क्रम में यह उत्शव था यहाँ पर जिला बेसिक अधिकारी कौस्तुम्भ सिंह,केश कुमारी प्रधानाचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे। जो बच्चे विज्ञानं में रूचि रखते है उन बच्चो को प्रमोट करने का उद्द्येश्य है।

No comments: