Wednesday, August 9, 2017

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी महिला की हत्या:एस. पी.

हम बात करते है सुल्तानपुर जिले की जंहा पिछले हफ्तेअभी एक महिला की गोलीमार हत्या कर दी गयी थी, और हत्या के बाद महिला की लाश को गन्ने के खेत मे फेक दिया गया था,

जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी थी, आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस हत्या की घटना का खुलासा किया गया,जिसमें बताया गया महिला की हत्या प्रेम संबंधों की वजह से की गई है और मारने वाला कोई बाहरी नही,उसका आशिक ही है।

जिले के कप्तान अमित वर्मा ने यह भी बताया कि इस हत्या के पीछे कोई खास वजह नही सिर्फ महिला के बार बार उपहार व रुपयों के मांगने से आजिज आकर प्रेमी ईश्वर ने अपने दोस्त राजू को मिलाकर इस घटना को अंजाम दिया था,

और जिस दिन दोनों इस घटना को अंजाम देने वाले थे तो पहले ये जमकर शराब का शेवन किया, फिर घटना को अंजाम दिया,और लाश को पास के गन्ने के खेत मे फेककर वापस घर चले गए।

पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए मुल्ज़िम कोई पेशेवर मुलजिम नही है,सिर्फ दोस्ती के वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है,

और पकड़े गए दोनों अपराधियो को जेल भेजा जा रहा है,और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हज़ार के नकद राशि देकर उनका सम्मान किया है।

दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट

No comments: