Showing posts with label hatya. Show all posts
Showing posts with label hatya. Show all posts

Wednesday, August 9, 2017

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी महिला की हत्या:एस. पी.

हम बात करते है सुल्तानपुर जिले की जंहा पिछले हफ्तेअभी एक महिला की गोलीमार हत्या कर दी गयी थी, और हत्या के बाद महिला की लाश को गन्ने के खेत मे फेक दिया गया था,

जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी थी, आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस हत्या की घटना का खुलासा किया गया,जिसमें बताया गया महिला की हत्या प्रेम संबंधों की वजह से की गई है और मारने वाला कोई बाहरी नही,उसका आशिक ही है।

जिले के कप्तान अमित वर्मा ने यह भी बताया कि इस हत्या के पीछे कोई खास वजह नही सिर्फ महिला के बार बार उपहार व रुपयों के मांगने से आजिज आकर प्रेमी ईश्वर ने अपने दोस्त राजू को मिलाकर इस घटना को अंजाम दिया था,

और जिस दिन दोनों इस घटना को अंजाम देने वाले थे तो पहले ये जमकर शराब का शेवन किया, फिर घटना को अंजाम दिया,और लाश को पास के गन्ने के खेत मे फेककर वापस घर चले गए।

पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए मुल्ज़िम कोई पेशेवर मुलजिम नही है,सिर्फ दोस्ती के वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है,

और पकड़े गए दोनों अपराधियो को जेल भेजा जा रहा है,और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हज़ार के नकद राशि देकर उनका सम्मान किया है।

दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट

Tuesday, April 11, 2017

प्रेमी जोड़े को मौत के घाट उतारने वाले परिजनों पर केस दर्ज’


’सुलतानपुर : कुड़वार थाना क्षेत्र के नौगवांरायतासी में सोमवार को झूठे मान.सम्मान की खातिर प्रेमी जोड़े को मौत के घाट उतारने वाले युवती के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मृतक युवक के बड़े भाई ने सोमवार की शाम को ही थाने पर नामजद तहरीर दी थी, लेकिन कुड़वार पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए युवक के परिवारीजनों को टरका दिया था।

इस पर पीड़ित परिवार ने नाराजगी जताते हुए मंगलवार को सुबह एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान पवन कुमार ने एसओ कुड़वार को आरोपियों के खिलाफ  तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

जिसके बाद पुलिस ने युवती के माता.पिता व चचेरे भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बताते चलें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के रानीगंज निवासी श्याम बहादुर यादव व उसकी प्रेमिका ज्योति सिंह की कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगवांरायतासी गांव में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने मृत प्रेमी युवक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी वजह से उसके परिवार वाले और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शव का दाह संस्कार करने से मना कर दिया। इसकी भनक लगते ही पुलिस.प्रशासन के हाथ.पैर फूल गए और आनन.फानन में मुकदमा दर्ज किया गया।

बृजेश श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट

Tuesday, August 30, 2016

एन.एच.५६ बना मौत का कारण

सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की 5 बच्चों की दलित माँ ने अपने पति की मौत को साधारण नहीं मानने को है तैयार। इस राज़ से मृतक की पत्नी पर्दा उठाने के लिए पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालयएजहा उसने दिये प्रार्थना पत्र में मृतक की पत्नी ने प्रधान पति समेत तीन के विरुद्ध ज़हर देकर हत्या किये जाने का लगाया है आरोप। यह मामला कोतवाली देहात के पन्ना टिकरी गांव से है जुड़ा ।
 
6 दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में दलित रामगोपाल की ज़िला अस्पताल में इलाज़ के दौरान हुई थी मौत। जहां दलित की मौत के बाद हत्या किये जाने की बात आम हुई थी लेकिन पुलिस किसी कार्यवाही से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इन्तेज़ार में थी। सोमवार को उस समय कोतवाली देहात पुलिस को कार्यवाही करना पड़ा जब मृतक की पत्नी अपने कुन्बे के साथ एसपी से मिली और उनसे न्याय की गुहार लगाई।
मृतक की पत्नी  हीरावती ने प्रधानपति संतोष जायसवाल एवं गांव निवासी अल्गू के साथ कोतवाली नगर के बढैयावीर निवासी वकील पर आरोप लगाया की फोरलेन में अधिगृहित ज़मीन में मुआवजे के रूप में मिली 20 लाख की रक़म में से 17 अगस्त को कूटनीति कर इन सभी ने 20 लाख रूपए निकाल लिये। आरोपियों ने जिसमें से 2 लाख मृतक की पत्नी को दिया और शेष रकम हड़प कर गये। मृतक की पत्नी ने ये भी आरोप लगाया कि उक्त सरहंगो ने कारवाई करने से मनाकर जान से मारने की धमकी भी दिया था। मृतक की पत्नी की मानें तो पांच  दिन पूर्व 25 अगस्त को उसके पति को प्रधान पति सुबह घर से लेकर गये थे और दोपहर लौटने पर पति की हालत बिगड़ गई थी। उस समय पति ने प्रधान पति पर ज़हरीला पदार्थ खिलाने की बात कही थी। जिसके बाद पति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
खैर एसपी पवन कुमार के निर्देश पर पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। और गायब की गई १८ लाख रुपये की तहकीकात कर जल्द ही वापस दिलाने की बात कह रही है।

Friday, July 29, 2016

पेड़ से लटकती मिली लाश, मचा हड़कंप

 धम्मौर थाना क्षेत्र के रामापुर गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटकती एक युवक की लाश मिली। शौच के लिए गए ग्रामीणों ने जब पेड़ से लटकती लाश को देखा तो शोर गुल मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच में जुट गई । 

जनपद अमेठी के थाना जामो क्षेत्र के कटेहरी गांव का रहने वाला युवक सुल्तानपुर जनपद के गंगा प्रसाद बाल मंदिर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था रोज उसी विद्यालय में रहता था। रामपुर गांव में आज सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों जब दयाशंकर की लाश को पेड़ से लटकते हुए देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्यालय के मैनेजर वीरेन्द्र शुक्ल ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच में जुट गई और शिनाख्त में जुटी वही परिजनों बड़ा भाईए भाभी और मा पहुंची जहाँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। 

वही अपर पुलिस अधीक्षक का मानना है कि मौत का कारण का पता लगाया जा रहा है किस कारण से मौत हुई है यह पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता लग सकता है ।