Wednesday, August 9, 2017

सुल्तानपुर में भी गर्म हुआ अफवाहों का बाजार..कटी,युवती की चोटी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भी अफवाहों का बाजार गर्म हो चला है,सुल्तानपुर जिले में धम्मौर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में भी युवती का बाल कट जाने की घटना सामने आई है,

युवती की चोटी कट जाने से गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है,आनन् फानन में युवती के परिवारीजनों ने युवती को जिला अस्पताल ले आये,जहाँ युवती का इलाज चल रहा है।

पीड़ित युवती की जुबानी..

घटना की जानकारी पीड़ित युवती से ली गई तो उसने बताया कि मै कमरे में थी,थोड़ी देर बाद हमारे पापा का फोन आ गया लेकिन फोन उठाने से पहले फोन कट गया,फिर हमने दूसरी मोबाईल से फोन मिलाया,लेकिन बात नहीं हो पाई।

फिर मै उठकर कबाट के ऊपर गई तो वहां देखा कि एक चूहा सफ़ेद कलर का है,वो बहुत महक रहा था,फिर वो हमारे सीने पर आकर चढ़ गया,वो दिख तो रहा था चूहा पर जैसे लग रहा था कि कोई आदमी चढ़ा हो,फिर उसने मेरे गाल पर खरोच लगा दी,और गाल पर निशान पड़ गया,जैसे लग रहा था सर फट जायेगा,

मैं बोलने की बहुत कोशिश की पर मै कुछ बोल नहीं पाई उसने मेरा मुँह दबा दिया था जैसे,फिर उसने किसी चीज से मेरी चोटी काट दी मै समझ नहीं पाई कि क्या हो रहा है,

क्या कहना है पीड़ित युवती के पति का..

जब इस घटना के विषय में पीड़ित युवती के पति से बात की गई तो उसका कहना था कि,अभी एक घंटे पहले की घटना है,हमारी पत्नी खाना बनाकर अपने कमरे में गई थी,और लेटी हुई थी,तभी उसके पिता का फोन आ गया,पर रिसीव न होने के कारण फोन कट गया तो हमने फोन लगा कर दिया,और कमरे के बाहर चला गया,जब पाँच मिनट बाद कमरे में आया तो हमारी पत्नी मोबाईल कान में लगाकर बेहोश पड़ी थी,हमने अपने माता पिता को बुलाया तो सबने देखा कि उसका बाल कटा हुआ था।

दीपांकुश चित्रांश की खाश पेशकश..

No comments: