पी.डब्लू.डी. की सड़क के किनारे अतिक्रमण न हटवाने पर जांच अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही
सुलतानपुर : जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील दिवस को पूरी गम्भीरता से लेते हुये प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तीन दिन के अन्दर लम्बित शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
190 शिकायतों में सिर्फ 16 शिकायतों का हुआ निस्तारण
तहसील दिवस में कुल 198 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत कराते हुये एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में बरौंसा से विरसिंहपुर मेन रोड के किनारे अर्जुनपुर गंगापुर गांव के पास अवैध रूप से लगे धर्मकांटा को हटाये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने एस.डी.एम को निर्देशित किया कि इस प्रकरण में जांच अधिकारी की मिलीभगत होने का संदेह है। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये जांच अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश..
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने विकास से सम्बन्धित शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित को प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये हैं।
तहसील दिवस में एस.डी.एम. जयसिंहपुर अमृतलाल विन्द, क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र सचान, डी.डी.ओ. बृज किशोर पाठक, पी.डी. एस.के.द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे।
दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment