Friday, February 10, 2017

बेटे की हत्या से आहत माँ ने तोडा दम

दो दिन पहले अपने पुत्र भारत भूषण मिश्रा की हो चुकी मौत को सोच-सोंच आज एक माँ ने भी सुबह दम तोड़ दिया। घर से अपने पेट्रोल पंप जा रहे मृतक पेट्रोल पंप मालिक को दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी,गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गयी थी जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। 

आनन-फानन में बुरी तरह जख्मी पेट्रोल पम्प मालिक को जिला अस्पताल लाया गया जहां गम्भीर हालत को देखते हुये डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था,जहा लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी।

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के पयागीपुर ४०० केबी के पास का मामला, मृतक भारत भूषण के भतीजे का कहना है कि मेरे बड़े पापा रोज की तरह लखनऊ-वाराणसी रोड पर अपने पेट्रोल पम्प पर जा रहे थे। घर से थोड़ी ही दूर पर पहुंचे थे कि मफलर बांधे २ लोग आये गोली मारकर हाइवे पर भाग गए,गोली लगने से भारत भूषण गम्भीर रुप से घायल हो गये थे इस गोली कांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। 

मिश्रा की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ को रिफर कर दिया गया था,लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुँचने के पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जहा आज बड़े पापा की याद में दादी ने भी सुबह दम तोड़ दिया।

वही सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ने इस बात की सूचना पर मौके पर पहुँच कर परिजनों को सान्तवना दिया और अश्वशान दिया की जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी। और इस परिवार के प्रति सहानभूति प्रकट की और कहा कि इसकी जांच की जा रही है और जैसे भी कुछ होता है आप लोगो को सूचित किया जायेगा।  
दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट

No comments: