Tuesday, March 28, 2017

दबंग कर रहे कब्ज़ा,प्रशासन ने साधी चुप्पी ..

जंहा सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी अधिकारियों के पेच कसने में जुटे है वही सुलतानपुर में एक गरीब की जमीन पर दबंग कब्ज़ा कर रहे है जिसकी शिकायत वह जिले के आलाधिकारियों से की तो दबंगो ने उसकी जमकर धुनाई कर दी

ताज़ा मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के सूरापुर बाजार का है जंहा पर एक दबंग कानून को ताख पर रख कर जबरन एक गरीब की जमीन पर घर बनवा रहा है जब इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी कादीपुर से की गई तो उन्होंने उससे साफ शब्दों में कहा कि आप उस जमीन को भूल जाओ क्यों की वो बहुत ही दबंग है आप उनका कुछ नही कर पाओगे चुप चाप बैठ जाओ

जब यह मामला मिडिया के समक्ष में आया तो हकीकत जानने के लिए उस विवादित स्थान पर मीडिया असलियत जानने को गई तो मामला बिलकुल वैसा था जैसा उस गरीब ने बताया था जब इस मामले को लेकर क्षेत्र के चौकी प्रभारी से बात की तो वह अपनी तबियत खराब होने का बहाना बता कर फोन काट दियाएऔर एस डी म कादीपुर से बात की गयी तो वह भी चुप्पी साधते नज़र आये।
दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट

No comments: