सुल्तानपुर जनपद में कांग्रेस और सपा के गठबंधन होने के बाद पहली बार जनपद में प्रेसवार्ता हुई । जहाँ आज जनपद के एक निजी गेस्ट हाऊस में सपा विधायक लंभुआ की अध्यक्षता में पत्रकारों को प्रेस कान्स्फ़्रेंस के लिए बुलाया गया।
जहां पर सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । उस प्रेसवार्ता के दौरान भाषण बाज़ी होने लगी। जहां पत्रकारों ने उसका विरोध किया। तब वही लंभुआ सपा विधायक संतोष ने सभी से अनुरोध किया कि यदि ऐसा नहीं बोलने का मौका दूंगा तो हमारे कार्यकर्ता नाराज़ हो जायेंगे। खैर यह मामला किसी तरह शांति हुआ। आगे फिर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कार्यक्रम शुरू हुआ ही हुआ था कि पीछे सभी आये हुए कार्यकर्ता खाने पर टूट पड़े।
वही प्रेसवार्ता के बारे में सपा जिला अध्यक्ष से बात की गई कि यह कैसी प्रेसवार्ता है तो वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कान्त मिश्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर गठबन्धन के पहले अखिलेश यादव का चरित्र उनका कर्म उस दायरे से ऊपर उठकर आया जो इस बात का योधक है कि माननीय मूल्यों के आधार पर जाति धर्म से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश को उत्तम विकास अखिलेश यादव का संकल्प है।
निश्चित तौर पर उस बात पर कांग्रेसी विश्वास करके और पूरा पत्रकार जगत और पूरा उत्तर प्रदेश और पूरे हिंदुस्तान के लोग जिस तरह कह रहे थे २७ साल यूपी बेहाल उससे बाहर निकलने का प्रयाश अखिलेश यादव ने किया। और सार्वजनिक मंच से किया,इसलिए हमारी पार्टी का संगम समाजवादी पार्टी से हुआ। और २७ साल यूपी बेहाल से पीछे नहीं हट्ते।
वही लंभुआ सपा विधायक संतोष पांडेय ने कहा कि जो प्रदेश में विकास किया है वह माननीय मुख्यमंत्री ने किया है और जो क्षेत्र में हुआ है उसको हमलोगों ने किया है वही विधायक ने अपने ५ वर्षो की कई चीजो को बनाने की गिनतीयां करा डाली,और वही क्षेत्र में काम कर रहे है।
जहाँ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो राम सहाय यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा व सपा विधायक लम्भुआ संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया,तो वहीं कार्यकर्ताओं को प्रशासन की बिना इजाज़त लिए कराया गया कार्यक्रम।
जब इस बाबत संयुक्त जिलाध्यक्षों से प्रेस कान्फ्रेंस व सभा के बारे में पूछा गया तो उन्होनें पार्टी हाईकमान के किसी भी ऐसे निर्देशों को नकार दिया गया और आयोजित कार्यक्रम के बारे में कुछ भी बोलने पर चुप्पी साध ली।
दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment