Friday, December 9, 2016

प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन पी जी छात्रावास का किया निरिक्षण,मिली खामियां,लगाई फटकार

प्रमुख सचिव खाद्य रसद एवं औषधि प्रशासन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सुल्तानपुर जनपद। आज दौरे के दूसरे दिन पर प्रमुख सचिव हेमंत राव और प्रभारी जिला अधिकारी रामयज्ञ मिश्रा ने लंभुआ तहसील और अमीन संघ्रालय की १० बड़े बकायेदारों की सूची की किया मुआयना,और जनशिकायतों को समय सीमा के तहत निस्तारण करने का दिया निर्देश। 

वही सुल्तानपुर के कमला नेहरू संस्थान के निर्माणाधीन  पी जी छात्रावास में  प्रमुख सचिव के पहुँचने से पहले आवास विकास से सम्बंधित एई और जेई आनन् फानन में पहुंचे। निरिक्षण करने से पहले ही प्रमुख सचिव ने माँगा जेई से प्रोजेक्ट मैप। मैप को देखने के बाद प्रमुख सचिव ने सभी कमरो , सीढ़ी और छत का किया निरिक्षण,छात्रावास के निरिक्षण के दौरान छत से पानी चूते,और सही से ईंटो की चुनाई नहीं होना और पिलर की सही पूरी लम्बाई नहीं कम्प्लीट होने पर हुए प्रमुख सचिव हेमन्त राव हुए आग बबूला। लगाईं अधिकारियो को कड़ी फटकार, प्रमुख सचिव ने यह भी कहा की सही ईंट का ईस्तेमाल नहीं किया जा रहा और न ही सही कार्य किया जा रहा है इसलिए इससे संतुस्ट नहीं हूँ , इससे सम्बंधित सामग्री का नमूना करा कर जाँच के लिए भेजा जायेगा जो भी गलत पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।  
दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट ..

No comments: