Showing posts with label auchak nirikshan. Show all posts
Showing posts with label auchak nirikshan. Show all posts

Friday, December 9, 2016

प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन पी जी छात्रावास का किया निरिक्षण,मिली खामियां,लगाई फटकार

प्रमुख सचिव खाद्य रसद एवं औषधि प्रशासन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सुल्तानपुर जनपद। आज दौरे के दूसरे दिन पर प्रमुख सचिव हेमंत राव और प्रभारी जिला अधिकारी रामयज्ञ मिश्रा ने लंभुआ तहसील और अमीन संघ्रालय की १० बड़े बकायेदारों की सूची की किया मुआयना,और जनशिकायतों को समय सीमा के तहत निस्तारण करने का दिया निर्देश। 

वही सुल्तानपुर के कमला नेहरू संस्थान के निर्माणाधीन  पी जी छात्रावास में  प्रमुख सचिव के पहुँचने से पहले आवास विकास से सम्बंधित एई और जेई आनन् फानन में पहुंचे। निरिक्षण करने से पहले ही प्रमुख सचिव ने माँगा जेई से प्रोजेक्ट मैप। मैप को देखने के बाद प्रमुख सचिव ने सभी कमरो , सीढ़ी और छत का किया निरिक्षण,छात्रावास के निरिक्षण के दौरान छत से पानी चूते,और सही से ईंटो की चुनाई नहीं होना और पिलर की सही पूरी लम्बाई नहीं कम्प्लीट होने पर हुए प्रमुख सचिव हेमन्त राव हुए आग बबूला। लगाईं अधिकारियो को कड़ी फटकार, प्रमुख सचिव ने यह भी कहा की सही ईंट का ईस्तेमाल नहीं किया जा रहा और न ही सही कार्य किया जा रहा है इसलिए इससे संतुस्ट नहीं हूँ , इससे सम्बंधित सामग्री का नमूना करा कर जाँच के लिए भेजा जायेगा जो भी गलत पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।  
दीपांकुश चित्रांश की खास रिपोर्ट ..

Saturday, November 12, 2016

सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र के 18 मतदेय बूथों का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित पाये जाने पर तीन बी.एल.ओ. के मानदेय में कटौती 

 जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने आज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत 188 सुलतानपुर विधान सभा  क्षेत्र के 18 मतदेय बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन बी.एल.ओ. अनुपस्थित पायी गयीं। जिनके मानदेय की कटौती के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

 जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान 188 सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भादा स्थित बूथ संख्या 329,330 व 331 का निरीक्षण किया। बूथ संख्या 329 पर फार्म 6 के 2,फार्म 7 के 2, बूथ संख्या 330 पर फार्म 6 के 4, फार्म 7 के 2 व बूथ संख्या 331 में फार्म 6 के 4, फार्म 7 के 2 फार्म /आवेदन प्राप्त हुये थे। यहां पर तीनों बी.एल.ओ. व पदाभिहित अधिकारी उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय उतुरी के बूथ संख्या 322 पर फार्म 6 के 3 व बूथ संख्या 323 पर फार्म 6 के 2 आवेदन निरीक्षण के समय तक प्राप्त हुये थे। प्राथमिक विद्यालय अहिमाने के बूथ संख्या 306 पर फार्म 6 के 2, फार्म 8 के 2 आवेदन प्राप्त हुये थे, बूथ संख्या 307 पर कोई फार्म निरीक्षण के समय तक नहीं प्राप्त हुआ था। इन मतदान बूथों के बी.एल.ओ. उपस्थित पाये गये। 

 जिलाधिकारी ने केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज पर 11 बूथों 182, 183, 184, 185, 186, 187, 188, 189, 190, 191,192 का निरीक्षण किया। यहां पर तीन बूथों 183 की बी.एल.ओ. संगीता साहू (आंगनवाड़ी कार्यकत्री),185 की बी.एल.ओ. विजय लक्ष्मी (आंगनवाड़ी कार्यकत्री), 190 की बी.एल.ओ. मन्जू जायसवाल (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) अनुपस्थित रहीं। इसे गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने इन तीनों बी.एल.ओ. का मानदेय काटने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। यहां पर बूथ संख्या 187 ,188,189 पर कोई आवेदन /फार्म नहीं प्राप्त हुये। बूथ संख्या 184 पर फार्म 6 के 2, बूथ संख्या 186 पर फार्म 6 के 3 बूथ संख्या 191 पर फार्म 6 के 2 फार्म प्राप्त हुये थे।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि इन बूथों पर विकलांग मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं की संख्या कम है। उन्होनें सभी बी.एल.ओ. एवं पदाभिहित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे सम्बन्धित गांवों में जाकर विकलांग मतदाताओं व महिला मतदाताओं को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवायें। उन्होनें कहा कि शतप्रतिशत विकलांग मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित किया जाना है। उन्होनें कहा कि इस सम्बन्ध में बूथवार समीक्षा की जायेगी। समीक्षा में जिन बूथों पर शतप्रतिशत विकलांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं पाये जायेगें सम्बन्धित पदाभिहित अधिकारी एवं बी.एल.ओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर रैम्प ,पेयजल (हैण्डपम्प), शौचालय व पहुंचमार्ग का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी के भ्रमण के समय सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीशचन्द्र श्रीवास्तव ,जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे। 

Deepankush Chitransh ki Riport