जनपद के थाना कुडेभार क्षेत्र के ग्राम पुरखीपुर के राज पब्लिक स्कूल में भारी अनियमितता के चलते हुआ बड़ा हादसा, मानकों को दर.किनार कर के संचालित हो रहा था विद्यालय, विद्यालय का छज्जा (रेलिंग) गिरने से हुए दो दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल। शोरगुल होने पर अफरा.तफरी को देख लोगो का लगा मौके पर तांता। गंभीर घायल बच्चों को लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को लोगो की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ आधा दर्जन बच्चों को गंभीर देखते हुए किया जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी,एसडीएम और बीएसए समेत जिला अस्पताल घायल बच्चों को देखने पहुंचे।
रोज की तरह आज भी बच्चे अपने विद्यालय में पढ़ रहे थे और जब लंच हुआ तो बच्चे विद्यालय के छत पर चढ़ गए और लंच करने के बाद कुछ बच्चे नीचे उतर रहे थे कि अचानक विद्यालय का छज्जा भर.भरा कर गिर गया जिसके चपेट में आने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। वही बच्चे के शिकायत के बाद भी विद्यालय बना रहा अंजान। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बच्चों को देखने जिला अस्पतालपहुंचे, बच्चों की हालत देखते ही हुए जिलाधिकारी आग बबूला और कहा कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही।
रोज की तरह आज भी बच्चे अपने विद्यालय में पढ़ रहे थे और जब लंच हुआ तो बच्चे विद्यालय के छत पर चढ़ गए और लंच करने के बाद कुछ बच्चे नीचे उतर रहे थे कि अचानक विद्यालय का छज्जा भर.भरा कर गिर गया जिसके चपेट में आने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। वही बच्चे के शिकायत के बाद भी विद्यालय बना रहा अंजान। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बच्चों को देखने जिला अस्पतालपहुंचे, बच्चों की हालत देखते ही हुए जिलाधिकारी आग बबूला और कहा कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही।
पूर्व प्रधान पुरखीपुर रमेश वर्मा इन्ही का है यह राज पब्लिक विद्यालय इनका कहना है कि केवल 5.6 बच्चे हुए है घायल, लेकिन वही विद्यालय के एक छात्र द्वारा बताया गया कि लगभग 30 बच्चे हुए है घायल, जो कि 5,6 गंभीर घायल को यहाँ लाया गया है जिला अस्पताल,और कई बार शिकायत भी की उसी विद्यालय का छात्र नेए लेकिन कोई गंभीरता से नहीं लिया,वही आज विद्यालय के मुखिया खुद स्वीकार कर रहे है कि आज यह हो गया।

No comments:
Post a Comment