Friday, December 2, 2016

डॉ सुरभि शुक्ला व लो.नि वि.सलाहकार ने किया शिलान्याश

सुल्तानपुर जनपद के आवास विकास परिषद् की उपाध्यक्ष लोहरामऊ रोड पर स्थित आवास विकास परिषद् मैदान पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद् उपाध्यक्ष राज्य मंत्री डॉ सुरभि शुक्ला व् लोक निर्माण विभाग सलाहकार राज्य मंत्री डॉ संदीप शुक्ला ने पहुंचकर किया शिलान्याश।
 
उत्तर प्रदेश अखिलेश सरकार कार्यकाल में सन १९८३ में पास आवास विकास कालोनी का आज उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद् उपाध्यक्ष राज्य मंत्री डॉ सुरभि शुक्ला व् लोक निर्माण विभाग सलाहकार राज्य मंत्री डॉ संदीप शुक्ला ने पहुंचकर किया शिलान्याश। शिलान्याश के बाद डॉ संदीप शुक्ला ने इस जिले को मिले आवास विकास कालोनी के लिए सुल्तानपुर जनपद वासियो को बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि इस जिले को और भी चीजे मिलने चाहिए हम इसके लिए भरपूर कोशिश करेंगे यही नहीं बल्कि इस जिले को मेडिकल कालेज और विश्व विद्यालय जैसे और आवश्यक चीजे मिलने चाहिए इसके लिए डॉ संदीप शुक्ला ने कहा कि मैं कोशिश करूँगा कि यह सब सुल्तानपुर जनपद वासियो को मिले। वही सुल्तानपुर और विरसिंहपुर राजकीय निर्माण द्वारा किया जा रहा चिकित्सालय  पर मंत्री ने कहा कि यह कार्य तेजी से चल रहा है यह जनवरी में पूर्ण हो जायेंगे इस कार्य में लेकिन थोड़ा वक्त जरूर लगता है,और वही बिजली की व्यवस्था पर १६ से १८ घंटे बिजली की मिलने की बात कही । 

वही डॉ सुरभि शुक्ला ने इस आवास विकास परिषद् पर कहा कि इस में अल्प वर्ग और मध्य वर्ग के लोगो के लिए यह व्यवस्था है इसमें बिजली और पानीए,शिवर प्लांट्स भी होंगे और बच्चो के खेलने के लिए पार्क की भी व्यवस्था होगी इसके आलावा और भी जगह बिस्तार भी करने जा रहे है,और भी योजना लाने की बात कही है। जो इस योजना को और भी सरकार ने लैंड लेने के बाद भी कार्य नहीं किया था आज वह इस अखिलेश सरकार ने गरीबो के लिए इस आवास विकास परिषद् को आवंटित कर चुकी है यह आवास विकास २८ एकड़ जमीन में है। 
दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट

No comments: