Tuesday, October 18, 2016

किसानों के हित के लिए करेगे काम : वरुण गाँधी

सुल्तानपुर से  भाजपा सांसद वरुण  गाँधी अपने सांसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर दौरे पर है  उन्होंने अमहट हवाई पट्टी पर जिले की 17 सडको का लोकार्पण किया जिसकी कुल लगत 56 करोड़ 92 लाख 32 हज़ार रूपए  साथ   ही अपने वेतन से 35 निर्धन परिवारों को आवास की चाभी दी वरुण ने कहा की वे किसानों के हित के लिए काम करेगे उन्होंने बताया की अबतक उन्होंने 3662 किसानों का कर्ज माफ़ कराया है और अगले एक साल में दस हज़ार किसानों का कर्ज माफ़ कराने का लक्ष्य है 2500 निर्धन परिवारों   को आवास मुहैया करवाये वही आवास पाए लोगो ने वरुण गाँधी के इस प्रयास से खुसी जाहिर की है 

दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट

No comments: