सुल्तानपुर के शाहपुर लापटा में भारतीय जवानो के सम्मान कार्यक्रम में पहुचे दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा की देखिये भारत की सेना पर हम सबको गर्व करना चाहिए और भारत की सेना के लिए हम सब घर बैठे क्या कर सकते है यह बहुत इम्पोर्टेंट है लडाई केवल गोला बम बारूद से नहीं बल्कि जो भारत के दुश्मन है वो वैचारिक आतंकवाद से लडाई लड़ रहे है। इन्त्रक्तुवल टेरिजम को हम लोगो को हलके में नहीं लेना है वो जो इलेक्टुवल तेरिजम है वो जो है हम लोगो को जातियों में बाटने में लगा है लोगो को विचार के आधार पर अलग अलग धर्मो के बीच लोगो के बीच खैया पैदा करेगाए किसी से पत्थर फेकवायेगा किसी से जेएनयू जैसे जगहों पर पुतला फुक्वायेगा उसी सारी चीजो से हम सभी को सतर्क रहने के लिए एक मात्रसाधन है की राष्ट्र को सबसे ऊँचा रख के सोचे और सेना का सम्मान करेऔर वही हुए अटेक पर कहा की पाकिस्तान अभी बौखलाया हुआ है। क्योकि ऐसी भाषा में कोई और जबाब नहीं दिया था अब भारत की सेना जिस प्रकार जबाव दे रही है ये कहते है न जब दीपक के बुझने के पहले भभकी आती है वही है और पाकिस्तान की सेना अच्छी तरह समझ चुकी है और पाकिस्तान के हुक्मरान समझ चुके है कि एक तो वैश्विक स्तर पर अलग थलग पड़ चुका है और भारतीय सेना मुह तोड़ जबाव देगी,और भारत के लोग सेना के साथ है उनके फड़.फड़ाने से कुछ होगा नहींएचीन के सामान के बहिस्कार मामले पर मनोज ने कहा कि चीन जिस प्रकार से अपने स्वार्थ के लिए पाकिस्तान का साथ दे रहा है उससे हमें फर्क नहीं पडता, लेंकिन पाकिस्तान के आतंकवादी नीत को कोई समर्थन देगा तो मै समझता हू चीन के ऐसे कार्य के लिए भारत के जन जन को जग जाना चाहिए और चीन का बहुत बड़ा व्यापार है हमारे यहाँ और चीन बार बार हमारे यहाँ के दर्द से परहेज करता रहेगा तो हमें भी चीन के सामानों से परहेज करना पड़ेगा।
राम मंदिर मुद्दे पर मानोज तिवारी ने कहा कि राम मंदिर बनाने की प्रक्रिया न्यायालय में है और हमें पूरा विश्वाश है कि जहा राम पैदा हुए वह राम. मन्दिर बनेगा और हमें पूरा विश्वाश है और अभी मामला कोर्ट में है तो हमें कोर्ट के निर्देश का पालन करना चाहिए। और वही मायावती पर कहा की जब भी कोई अच्छी बात होगी तो उसका बखान कोन नहीं करेगा हम तो कह रहे की मायावती भी सर्जिकल स्ट्राइक का लाभ ले देश की सेना उनकी भी है क्यों देश की सेना से अपने को अलग करना चाहती है।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट
राम मंदिर मुद्दे पर मानोज तिवारी ने कहा कि राम मंदिर बनाने की प्रक्रिया न्यायालय में है और हमें पूरा विश्वाश है कि जहा राम पैदा हुए वह राम. मन्दिर बनेगा और हमें पूरा विश्वाश है और अभी मामला कोर्ट में है तो हमें कोर्ट के निर्देश का पालन करना चाहिए। और वही मायावती पर कहा की जब भी कोई अच्छी बात होगी तो उसका बखान कोन नहीं करेगा हम तो कह रहे की मायावती भी सर्जिकल स्ट्राइक का लाभ ले देश की सेना उनकी भी है क्यों देश की सेना से अपने को अलग करना चाहती है।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू ) की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment