जहाँ उत्तर प्रदेश की सपा सरकार हत्याए लूट जैसे जघन्य अपराधों पर काबू पाने के दावे कर 2017 के विधानसभा चुनाव में उतरने की तयारी में है तो वहीँ सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के कोषागार में बीती रात चोरों ने डबल लॉकर तोड़कर एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये उड़ा दिए और पुलिस करती रही अपनी ड्यूटी। पुलिस प्रशासन को सुचना मिलने पर डी.आई. जी. समेत सारे उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
सूत्रों की माने तो कोषागार काटकर 1 करोड़ 15 लाख रूपए चोरी मामले में हुई कार्यवाही ड्यूटी पर मौजूद एसओ और दो सिपाही निलंबित,एसओ अनिल सोनकर,सिपाही विशेष चंद्र राय व सिपाही सर्वजीत सिंह निलंबित,डीआईजी फैजाबाद रेंज राकेश चंद्र साहू ने किया निलंबित,कादीपुर तहसील के कोषागार से चोरी हुआ है 1 करोड़ 15 लाख रूपए।
सूत्रों की माने तो कोषागार काटकर 1 करोड़ 15 लाख रूपए चोरी मामले में हुई कार्यवाही ड्यूटी पर मौजूद एसओ और दो सिपाही निलंबित,एसओ अनिल सोनकर,सिपाही विशेष चंद्र राय व सिपाही सर्वजीत सिंह निलंबित,डीआईजी फैजाबाद रेंज राकेश चंद्र साहू ने किया निलंबित,कादीपुर तहसील के कोषागार से चोरी हुआ है 1 करोड़ 15 लाख रूपए।
कादीपुर तहसील कोषागार का डबल लॉकर तोड़कर चोरो ने उड़ाये 1.15 करोड़ रूपये,घटना की सूचना पर प्रशासनिक अम्ले में मचा हड़कम्प,सिपाही दिनेश चंद्र राय के जिम्मे थी कोषागार के रखवाली की जिम्मेदारी,सूत्रों के मुताबिक सिपाही दिनेश अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतते हुए रात भर बेख़ौफ़ लेते रहे खर्राटे,दिनेश के अलावा सिपाही सर्वजीत सिंह की भी कोषागार की रखवाली में रोजाना रहती थी ड्यूटी,सूत्रों के मुताबिक अवकाश पर है सिपाही सर्वजीत,सिपाही सर्वजीत के अवकाश पर होने के दौरान अकेले सिपाही दिनेश के भरोसे सुरक्षा व्यवस्था की गोपनीयता लीक आउट होने के चलते सर्वजीत की भूमिका मानी जा रही संदिग्ध,चोरी की वारदात के पीछे सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारों में से ही किसी न किसी के जुड़े होने की जताई जा रही आशंका,जांच में सच्चाई आएगी सामने, अकेले एक सिपाही के जिम्मे करोडो की सुरक्षा पुलिस व्यवस्था पर खड़े कर रही अनेको सवाल,जिम्मेदारों के प्रति हो सकती है बड़ी कार्यवाही।
वहीँ एस.पी. पवन कुमार का कहना है कि बीती रात चोरो ने तहसील कादीपुर में कोषागार का डबल लॉक ताला आरी से काटकर अज्ञात लोगों ने एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये जो कि दो थैलों में रखे हुए थे,उसको चोरी करके ले गए हैं जिसकी छानबीन की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीँ एस.पी. पवन कुमार का कहना है कि बीती रात चोरो ने तहसील कादीपुर में कोषागार का डबल लॉक ताला आरी से काटकर अज्ञात लोगों ने एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये जो कि दो थैलों में रखे हुए थे,उसको चोरी करके ले गए हैं जिसकी छानबीन की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दीपांकुश चित्रांश (दीपू )की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment