भाजपा सामिल होने के बाद देव मणि द्रिवेदी दो दिनों से सुल्तानपुर जिले में डेरा डाल दिया है । लभुआ विधानसभा में एक निजी कार्यक्रम में हुए सामिल। जिला मुख्यालय पर सुपर मार्केट स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओ से हुए मुखातिब। कार्यकर्ताओ से जिले की हर बूथ की जानकारी लेते हुए दी हर बूथ को जीतने की नसीहत ।
मिडिया से मुखातिब हुए भाजपा नेता ने बताया कि आज वो सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर आये और पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा कार्यकर्ताओ व भाजपा के नेता गडो से मुलाकात की।
2017 के मिशन पर सवाल पर उन्होंने कहा कि मुश्किलें ही मुश्किलें हैं राहे मंजिल में यहाँ ...... और भाजपा ही भाजपा है आजमाने के लिए यहाँ।वही एक प्रश्न के उत्तर में सपा की ओर इसारा करते हुए कहा कि जब जनता किसी चीज से आजिज आ जाती है तो उसको छोड़ ही देती है,जनता इस वर्तमान व्यवस्था से आजिज आ चुकी है जनता परिवर्तन चाह रही है जनता की इच्छा भाजपा को पाने की है तो जनता भाजपा को पाकर ही रहेगी।

No comments:
Post a Comment