Tuesday, September 13, 2016

आबकारी विभाग ने मारा छापा, चालीस ड्रम एल्कोहल, स्प्रिट बरामद

सुल्तानपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत जोगीवीर के पास आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर एक दुकान से लगभग चालीस ड्रम एल्कोहल , स्प्रिट बरामद किया है,जिसकी कीमत लगभग बीस लाख रुपये बताई जा रही है 

आबकारी विभाग को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस बल और आबकारी की संयुक्त टीम उस समय धावा मारा जब मौके पर एक कर्मचारी मौजूद रहा,वही सूत्रों की माने तो यह मौत का काला धंधा लगभग ३ वर्षो से इस सूनसान मकान से चल रहा था। जिसका प्रयोग कच्ची शराब के बनाने में किया जाता है विभाग ने तुरंत कोतवाली देहात पुलिस की मदद से बताये गए स्थान पर छापा मारा जहा एक युवक के साथ चालीस ड्रम स्प्रिट टीम को बरामद हुई, इस बरामद एल्कोहल ; स्प्रिट की कीमत लगभग बीस लाख रुपये आंकी जा रही है।

No comments: