Tuesday, September 13, 2016

यूपी में अपनी खोई जमीन को तलाशने में लगे राहुल : साध्वी

 कादीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पयागीपुर डाक बंगले में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव न आते तो शायद राहुल गाँधी को मंदिर न याद आती  और राहुल गांधी ने रामलला का भी दर्शन नही किये। 

 उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी यूपी में अपनी खोई जमीन को तलाशने में लगे है । जिसके लिए वह कभी खाट पर तो कभी रथ पर सवार होकर किसानों के हितैसी होने का भी स्वांग रचते है और अब तो उनकी खाट भी नही बची है और उन्होंने कहा कि अपनी सभाओ में सर्बाधिक हमले पीएम् नरेन्द्र मोदी पर इसलिए करते है कि वह मीडिया में चर्चित बने रहें। राहुल गांधी को मोदी सोते हूवे सपने में भी आते होंगे। 

 सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण में लगे है जबकि  केंद्र सरकार की योजना जैसे उज्जवला गैस योजना जाति धर्म से ऊपर उठ कर सभी पात्र लोगो को लाभ दे रही है। केंद्रीय मंत्री ने आज एक बार फिर कहा कि अमेठी में फ़ूड पार्क का  स्थापित न हो पाने के सीधे राहुल गाँधी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जमीन तक की उपलब्धता किए बिना राहुल गांधी अमेठी के लोगो फ़ूड पार्क का सपना दिखा रहे थे। उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। 

साध्वी निरंजन ज्योति ने कश्मीर में अलगाववादियों के वार्ता में शामिल न किए जाने पर उन्हें सरकार से दी जाने वाली सुविधाओं को बंद किये जाने का सुझाव सरकार को दिया है। आगामी चुनावों में भाजपा का चेहरा न दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस व् सपा परिवार वाद की पार्टी तो बसपा को एकल पार्टी की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व समाज के हितों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी है। 

No comments: