सुलतानपुर .जिलाधिकारी एस.राजलिंगम तथा पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने समाधान दिवस के अवसर पर आज थाना मोतिगरपुर का निरीक्षण कर जनशिकायतों को सुना तथा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि समाधान दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होनें कहा कि जिन शिकायतों का स्थायी रूप से निस्तारण हो जाय रजिस्टर पर सम्बन्धित शिकायत के सामने लाल पेन से स्थायी निस्तारण लिखा जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। समाधान दिवस से सम्बन्धित तीन शिकायतें लम्बित पायी गयी। जिनका दो दिन के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने शिकायतें भी सुनी तथा त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निस्तारित शिकायतों के गुणवत्ता की जांच हेतु शिकायतकर्ता के पास स्वयं मोबाइल से फोन कर जानकारी ली। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के समय तक कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) कृष्णलाल तिवारी ने थाना लम्भुआ का निरीक्षण किया तथा प्राप्त शिकायतों को सुना एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। आज लम्भुआ में निरीक्षण के समय तक 19 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।
No comments:
Post a Comment