उत्तर प्रदेश अखिलेश सरकार ने तालाबों को अब मुक्त कराने का
संकल्प लिया है इसी कड़ी में जनपद सुल्तानपुर में 9 मई 2016 से तालाबों पर
जिला प्रशासन ने अभियान चला कर मुक्त कराने की कवायद शुरू किया है अभियान
तलाश तालाबों की बड़ी जोर शोर से चला और इस पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। जिला
प्रशासन द्वारा दावा रहा कि अब तक सैकड़ो से अधिक जलाशयों को नवजीवन
प्रदान किया जा चुका है। मतलब इतनी संख्या में तालाबों का जीर्णोद्धार
कराने के साथ ही उसमें पानी भी भरा दिया गया है। अब भी तालाबों में पानी
भराने का काम जारी है। जिन तालाबों की खोदाई हो चुकी है उसमें शीघ्रता
से पानी भराया जा रहा है। जल संचयन एवं जलाशयों के संरक्षण पर विशेष
अभियान नौ मई से चल रहा है। लेकिन बात करे तालाबों कि तो बहुत से तालाबों
में पानी भरने और खुदाई एवं मुक्त के नाम पर लाखो रुपये नीचे से लेकर ऊपर
अधिकारी तक रुपयों का बंदरबाँट कर हज़म कर जा रहे है यह जनपद सुल्तानपुर
के जयसिंहपुर क्षेत्र के भगवानपुर गांव का मामला है जो केवल कागजी
कार्यवाही में ही सिमित रहकर रही गई और १३ लाख रुपयों का बंदरबांट हो
गया पेश है सुल्तानपुर से खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जनपद के अधिकारियो को निर्देशित किया है
कि तालाब मुक्त कराये वही सुल्तानपुर जनपद के प्रधानों और दबंगो द्वारा
तालाबों पर कब्ज़े और तालाबों के खुदाई और पानी भराई के नाम पर लाखो रुपये
प्रधान से लेकर अधिकारी तक रुपयों का बंदरबांट करने में लगे हुए है ऐसा
एक मामला जयसिंहपुर क्षेत्र के भगवानपुर गांव का सामने आया है जिसमे १३
लाख रुपये हज़म तक कर गए डकार तक नहीं ली लेकिन जब इसकी जाँच कराई गई तो
पता चला कि इसकी खुदाई ही नहीं हुई है और खुदाई के नाम पर १३ लाख रूपये
निकल भी गया तब इसकी शिकायत गांव के रहने वाले रमेश तिवारी ने लिखित
जिला मुख्य विकास अधिकारी जिला अधिकारी और मनरेगा अधिकारी तक को दी लेकिन
कोई कार्यवाही नहीं हुई तब गांव के रहने वाले रमेश तिवारी ने मिडिया का
सहारा लिया जब मिडिया गांव में पहुंची तो गांव में हलचल मच गई और मिडिया
ने कबरेज किया तब इसकी सच्चाई सामने आई मीडिया में मामले को आने
से अधिकारियो और प्रधानों में खलबली मच गई है
वही मिडिया ने जयसिंहपुर सपा विधायक अरुण वर्मा से इस बात की जानकारी
करनी चाही तो विधायक ने कहाकि आप लोगो द्वारा इसकी जानकारी हमें मिल रही
है मैं अधिकारियो से बात करुगाएजो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही
होगी।
जनपद के जयसिंहपुर क्षेत्र के भगवानपुर गांव के गाटा संख्या ५२ और ६९ए ७०क के तालाबों पर जिला मुख्य विकास अधिकारी से वार्तालाप किया गया तो वही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आप द्वारा पहले
भी सूचित किया गया था मैं इसकी एक जाँच कमेटी बनाई है और बीडीओ को कहा है
की आप सुपरवाइज करो कमेटी टीम जाएगी उसे रिकार्ड उपलब्ध कराओ और उसकी
जाँच आख्या मेरे पास आ जाय मैं उसमे कार्यवाही करूँगा और उसमे वित्तीय
अनीयमितता की गई है और खुदाई कार्य नहीं किया गया है और भुगतान ले लिया
गया है तो इसकी रिकबरी होगी यदि और गम्भीरता पाई गई तो प्रधान के ऊपर
एफआईआर भी दर्ज़ कराई जाएगी ।

No comments:
Post a Comment