बहुजन समाजवादी पार्टी के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला ए तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कौमी एकता दल पार्टी का विलय के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा विलय निरस्त किया जाने का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि सपा विधायक इसौली अबरार अहमद ने सुल्तानपुर जनपद की प्रथम नागरिक ऊषा सिंह को सैक्स रैकेट संचालिका कह कर सपा में भूचाल मचा दिया और जब पेट ना भरा तो सपा लम्भुआ विधायक संतोष पाण्डेय पर भी पैसा लेकर भाजपा प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष के पक्ष में 4 मत डलवाने का दावा कर डाला । तो वहीं सूबे के कद्दावर कबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के धनार्जन को भी मुद्दा बना डाला । जिसको लेकर आज जिपअ ऊषा सिंह पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधायक अबरार अहमद के आरोपो का खण्डन करते हुए कहाकि सारे आरोप निराधार व बेबुनियाद है ए जो कि विधायक अबरार के दिवालियापन का परिचायक है । अगर विधायक मेरे ऊपर लगाए गए कर देते है तो मैं जिला पंचायत अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देकर राजनैतिक जीवन से सन्यास ले लूंगी ।
ऊषा सिंह पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधायक अबरार अहमद के आरोपो का खण्डन करते हुए कहाकि सारे आरोप निराधार व बेबुनियाद है ए जो कि विधायक अबरार के दिवालियापन का परिचायक है । अगर विधायक मेरे ऊपर लगाए गए आरोप को सिद्ध कर देते है तो मैं जिला पंचायत अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देकर राजनैतिक जीवन से सन्यास ले लूंगी । जिपअ पति शिवकुमार सिंह की मानें तो क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता को देख इसौली विधायक अबरार अहमद बौखला गये है ए जिसको लेकर अमर्यादित बयान दिए जा रहे हैं जिसकी शिकायत पार्टी हाईकमान सहित मुख्यमंत्री से की जा चुकी है ए मुख्यमंत्री का निर्णय हम सबके लिए सर्वोपरि होगा ।
सपा विधायक कादीपुर रामचन्दर चौधरी आज प्रेस वार्ता में पहुंच अध्यक्ष ऊषा सिंह के सारथी के रुप में नजर आए । तो वही जिले के प्रथम नागरिक पर किए गए अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी को विधायक अबरार के दिवालियापन का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया ए और मुख्यमंत्री से विधायक इसौली के बर्खास्तगी की मांग कर डाली है।
गौरतलब है कि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा जानकी पाल का गृह जनपद भी सुल्तानपुर है और जनपद की प्रथम नागरिक ऊषा सिंह पर हुइ अमर्यादित टिप्पणी पर इनकी खामोशी कुछ और ही बयां कर रही है । क्या सपा विधायक पर कार्यवाही करने से बचना चाह रही है राज्य महीला आयोग की टीम घ् क्या बड़बोले विधायक पर हो सकेगी बर्खास्तगी की कार्यवाही घ् यह तो अतीत के गर्भ में है ए लेकिन यह तो साफ है कि महिला आयोग पर विधायक अबरार का इकबाल हावी दिखता नजर आ रहा है ।

No comments:
Post a Comment