सुल्तानपुर जिले में आज वन महोत्सव के मौके पर जिले के केंद्रीय विद्यालय अमहट में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सुल्तानपुर द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एसण्राज लिंगम रहे। नन्हे मुन्ने बच्चों ने जिलाधिकारी के सम्मान में दी सलामी किया सम्मान। जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर किया कार्यक्रम का शुभारम। जिलाधिकारी ने पेड़ पौधों के संरक्षण व उनके विकास में सहायक बन्ने को बच्चों को दिलाई सपथ।
आज सुलतनपुार जिले के सेन्ट्रल स्कूल में सुबह से जिले के आलाधिकरियुो का ताँता लगा रहा। वन महोत्सव के मौके पर केंद्रीय विद्यालय अमहट में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रहे। कार्यक्रम को बच्चों ने सोहरत को हासिल करें मुद्दतो के लिएएधरती अम्बर नीला सागर नदिया हमारी धरोहर पेड़ पौधे मस्त पवन देती है हमे ये जीवनए जैसे गीत गाकर अपने गीत में सच्चाई बयां करने के साथ साथ अपने अतिथियों का मन भी मोह ही लिया।
जिलाधिकारी ने बताया की ०४ जुलाई को वन महोत्सव मनाया जाता है उस क्रम में आज ११ बजे हर स्कूल में बच्चों द्वारा सपथ लिया जाता है बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता और एक सवेदनशीलता बनाए रखने के लिए ये किया जाता है। उन्होंने बताया की १ तारीख से ये कार्यक्रम चल रहे हैं और संभावित तिथि ११ तारीख है और इस बीच पूरे प्रदेश में शासन द्वारा ५ करोड़ पौधे लगाए जाने की मुहीम चलाई जा रही है उस क्रम में जिले सात लाख तीस हजार पौधे करीब ११५ स्थलों पर लगने का कार्यक्रम इसमें प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने पेड़ पौधों के संरक्षण व उनके विकास में सहायक बन्ने को बच्चों को सपथ दिलाई।
जिले के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने प्रकृति के लिए अपने भाव को कुछ इस तरह से बयां किया की मुस्कुराने की वजह तुम हो गुनगुनाने की वजह भी तुम हो।

No comments:
Post a Comment