जनपद सुल्तानपुर के पुलिस लाइन परिसर में आज सुबह पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहे यू पी पुलिस के 198 नव आरक्षियो के पासिंग परेड की सलामी जिलाधिकारी एस.राज.लिंगम ने लिया। नवआरक्षियो को पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने उन्हें पद व् गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथग्रहण समारोह में जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि यू पी के पुलिस में शामिल होने विभिन्न जनपदों को रवाना होने वाले आज नवआरक्षियो को संकल्प लेकर जाना है कि पुलिस की बिगड़ती छवि को बदलना उनकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत किये बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते,आरक्षी अपने क्षेत्रो में जनसम्पर्क के माध्यम से ही बेहतर पोलिसिंग का काम कर अपना नाम उत्कृष्ठ लोगो में शामिल कर सकते है। उन्होंने परेड व् प्रशिक्षण में बेहतर रहे पाँच आरक्षियो को मेडल व् शील्ड देकर सम्मानित किया वही जिलाधिकारी व् पुलिस अधीक्षक ने भी एक दूसरे को स्मृतिचिन्ह देकर किया सम्मानित।

No comments:
Post a Comment